scorecardresearch
 

'ट्रंप का साथ मिला तो ईरान का काम तमाम...', अमेरिकी विदेश मंत्री के सामने नेतन्याहू ने दी खुली धमकी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब ईरान को धमकाया है. रविवार को नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन से वे ईरान का 'काम खत्म करेंगे.' नेतन्याहू ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इजरायल के दौरे पर गए हैं.

Advertisement
X
बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)
बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब ईरान को धमकाया है. रविवार को नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थन से वे ईरान का 'काम खत्म करेंगे.' नेतन्याहू ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो इजरायल के दौरे पर गए हैं. 

Advertisement

क्या बोले इजरायल के पीएम

नेतन्याहू ने कहा, 'पिछले 16 महीनों में इजरायल ने ईरान के आतंकवादी धुरी को एक बड़ा झटका दिया है. राष्ट्रपति ट्रंप की मजबूत नेतृत्व में, मुझे पूरा यकीन है कि हम ईरान का काम तमाम कर देंगे. वहीं, इस दौरान रुबियो ने कहा कि 'ईरान कभी भी परमाणु शक्ति नहीं बन सकता है.' रुबियो ने कहा कि हमें यह समझना होगा कि चाहे हमास हो हिज़्बुल्लाह. सीरिया में अस्थिरता हो या इराक में तनाव. इन सबके पीछे ईरान का ही हाथ है.


हमास को भी दे चेतावनी

नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें ट्रंप के गाजा पर भविष्य के दृष्टिकोण पर समान रणनीति का समर्थन है और उन्होंने कहा कि यदि सभी बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वे "नरक के दरवाजे" खोल देंगे. ट्रंप ने हाल ही में गाजा को "बड़ा रियल एस्टेट साइट" कहकर उसे पुनर्विकसित करने का प्रस्ताव दिया था, जिससे भारी विरोध हुआ. रुबियो ने इस योजना पर कहा, “यह कई लोगों को चौंका सकता है, लेकिन यह जरूरी है.' नेतन्याहू ने कहा कि यह योजना उनके लिए चौंकाने वाली नहीं थी, क्योंकि इसे ट्रंप द्वारा घोषणा करने से पहले वे इसके बारे में चर्चा कर चुके थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमास ने इजरायल पर लगाया सीजफायर के उल्लंघन का आरोप, बंधकों की रिहाई पर लगाई रोक, नेतन्याहू ने बुलाई अहम बैठक

बता दें कि ट्रंप ने कहा कि गाजा को खाली करवाने के बाद यहां पर जोर-शोर से पुनर्निर्माण का कार्य करवाया जाएगा. हम गाजा को Riviera of Middle East में तब्दील कराएंगे. ट्रंप ने कहा कि यह फैसला पूरी गंभीरता से लिया गया है. मैंने जिनसे भी इस ब्लूप्रिंट के बारे में बात की,उन्हें यह पसंद आया है. गाजा पर अमेरिकी कब्जे के बाद इस क्षेत्रा के पुनर्निर्माण और फिर यहां रोजगार के हजारों मौके उपलब्ध कराकर इसका विकास किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement