पिछले कई दिनों से इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच संघर्ष अपने चरम पर है. दोनों तरफ रॉकेट्स और मिसाइलें दागी जा रही हैं. हिज्बुल्लाह के साथ बढ़ते संघर्ष के बीच, इजरायली सेना प्रमुख ने सैनिकों से लेबनान में जमीनी हमले के लिए तैयार रहने को कहा है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि ईरान समर्थित ग्रुप हिज्बुल्लाह के खिलाफ बड़े हमले 'दुश्मन के इलाके में प्रवेश करने' का रास्ता साफ कर सकते हैं.
यह ऐसे वक्त में हो रहा है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिडिल ईस्ट में 'पूर्ण युद्ध' के खिलाफ चेतावनी दी और दुश्मनी खत्म करने के लिए 21-दिवसीय युद्धविराम समझौते पर बातचीत हुई है.
इजरायल के हमलों में तेजी
लेबनान के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, बुधवार को करीब 72 लोग मारे गए और 233 अन्य घायल हुए क्योंकि इजरायल ने हिज्बुल्लाह के खिलाफ देश में अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं.
इजरायली सैनिकों को संबोधित करते हुए, सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा, "आप ऊपर से जेट विमानों की आवाज सुन सकते हैं, हम पूरे दिन हमला कर रहे हैं. यह आपके प्रवेश के लिए जमीन तैयार करने और हिज्बुल्लाह कमजोर करने के लिए है."
यह भी पढ़ें: 'हिज्बुल्लाह चुकाएगा भारी कीमत, ईरान ने अटैक किया तो होगी बड़ी गलती', इजरायली राजदूत की दो टूक
इमैनुएल मैक्रों ने संघर्ष खत्म करने पर दिया जोर
इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूनाइटेड नेशन्स जनरल एसेंबली को बताया, "लेबनान में युद्ध नहीं हो सकता. यही वजह है कि हम इजरायल से लेबनान पर हमले में बढ़ोतरी को रोकने और हिज्बुल्लाह से इजरायल पर मिसाइल दागने को रोकने की गुजारिश करते हैं."
फ्रांस के राष्ट्रपति का यह बयान मिडिल ईस्ट संघर्ष को खत्म करने के लिए 21 दिवसीय 'अस्थायी युद्धविराम' प्रस्ताव पर बाइडेन के साथ बातचीत के तुरंत बाद आया है.
लेबनान में लाखों नागरिक प्रभावित
सोमवार को इजरायल के द्वारा हिज्बुल्लाह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए शुरू किए गए अभियान के बाद से लेबनान में 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, लेबनान में इस बीच करीब 90 हजार लोग विस्थापित हुए हैं, जो कि 110,000 लोगों के अलावा हैं, जो तनाव बढ़ने से पहले अपने घरों से भाग गए थे.
यह भी पढ़ें: इजरायल-हिज्बुल्लाह के बीच भीषण जंग, अब तक 600 की मौत, IDF चीफ बोले- हम रुकने वाले नहीं!
अब तक के बड़े अपडेट्स