scorecardresearch
 

इजरायल में Omicron से पहली मौत, हवाई यातायात पर रोक, चौथी बूस्टर डोज की तैयारी

इजरायल में ओमिक्रॉन से पहली मौत की खबर सामने आ रही है. इस्राइली सरकार ने इसको लेकर देश में हवाई यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा सरकार कई अन्य तरह के कड़े प्रतिबंधों पर विचार कर रही है.

Advertisement
X
Omicron
Omicron
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 60 साल के व्यक्ति की अस्पताल में मौत
  • देश में सख्ती बरतने पर विचार कर रही सरकार

इजरायल में ओमिक्रॉन से पहली मौत की खबर सामने आ रही है. इजरायली सरकार ने इसको लेकर देश में हवाई यातायात पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा सरकार कई अन्य तरह के कड़े प्रतिबंधों पर विचार कर रही है. इस्राइली स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत हुई है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, दक्षिणी शहर बेर्शेबा में स्थित सोरोका अस्पताल की ओर से कहा गया कि 60 साल के एक व्यक्ति की अस्पताल में भर्ती होने के दो सप्ताह बाद सोमवार को मौत हो गई. इजरायल ने देश के अंदर और बाहर हवाई यातायात को बहुत प्रतिबंधित कर दिया है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिबंधों पर विचार किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि वह वृद्ध नागरिकों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए चौथे बूस्टर डोज को मंजूरी देने के लिए विचार कर रहे हैं. इसके लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से बात की जाएगी.

इजरायल इस साल की शुरुआत में अपनी आबादी को व्यापक रूप से टीकाकरण करने वाले पहले देशों में से एक था. गर्मियों में बूस्टर डोज की पेशकश करने वाला वह पहला देश बन गया था. 9.3 मिलियन लोगों की आबादी वाले देश इजरायल ने COVID-19 से 8,200 से अधिक मौतों की जानकारी दी है.

Advertisement
Advertisement