scorecardresearch
 

इजरायल ने अपने चार बंधक बचाए लेकिन ले ली 210 फिलिस्तीनियों की जान, रिपोर्ट में दावा

इजरायली सेना ने शनिवार को सेंट्रल गाजा के नुसेरात में रेड की थी. इस दौरान उन्होंने चार बंधकों को रेस्क्यू किया. इस ऑपरेशन के दौरान इजरायली सेना ने गाजा में 210 लोगों की लाशें बिछा दीं, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे. इजरायली सेना का कहना है कि रेड के दौरान उनपर गोलीबारी की गई थी.

Advertisement
X
इजरायल का गाजा पर हमला
इजरायल का गाजा पर हमला

इजरायल ने सेंट्रल गाजा से अपने चार बंधकों को बचाया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हमास का कहना है कि इजरायली सेना ने 210 फिलिस्तीनियों की जान ले ली. स्पेशल फोर्सेज ने शनिवार को गाजा के नुसेरात इलाके में रेड की थी. इस दौरान हवाई हमले भी किए गए, जिसमें बताया जा रहा है कि 400 लोग घायल हो गए, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है. हमास का कहना है कि इस दौरान कुछ इजरायली बंधक भी मारे गए हैं.

Advertisement

इजरायली सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि यह ऑपरेशन नुसेरात के एक रिहायशी इलाके के बीचोबीच की गई थी, जहां हमास ने बंधकों को दो अलग-अलग अपार्टमेंट ब्लॉक में रखा था. इजरायली प्रवक्ता ने दावा किया कि रेड के दौरान सेना पर भारी गोलीबारी की गई थी. उन्होंने बताया कि सेना ने इसका जवाब 'हवाई और सड़क' से गोलीबारी करके दिया.

यह भी पढ़ें: हमास के चंगुल से इजरायल ने चार बंधकों को बचाया, गाजा में रेड के बाद स्पेशल फोर्स को मिली कामयाबी

इजरायल ने किया 100 हताहतों का दावा

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि उन्हें कम से कम 100 हताहतों के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कई 'आतंकवादी' थे. हालांकि, इसके लिए उन्होंने किसी तरह का सबूत पेश नहीं किया. इजरायली पुलिस की तरफ से एक बयान में बताया गया है कि रेड के दौरान स्पेशल फोर्स का एक कमांडर भी मारा गया. गाजा में डॉक्टरों और स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले में कई लोग मारे गए और पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के क्षत-विक्षत शव मार्केट और मस्जिद के आसपास बिखरे पड़े थे.

Advertisement

इजरायल ने चार बंधकों को किया रेस्क्यू

इजराइल ने शनिवार की रेड में चार बंधकों को बचाया है, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल थे. 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास के लड़ाकों ने कम से कम 250 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें बताया जाता है कि दर्जनों बंधक मारे गए, जिसके बारे में हमास का दावा है कि उनकी मौत अलग-अलग इजरायली हमले में हुई. रिपोर्ट की मानें तो अब भी दर्जनों इजरायली हमास के बंधक में हैं और कई को रिहा कराया गया है.

यह भी पढ़ें: गाजा में मिले 4 इजरायली बंधकों के शव, G7 ने सीजफायर के लिए हमास पर बनाया दबाव

गाजा में एक अलग तस्वीर सामने आई, जहां फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों स्थानीय डॉक्टरों ने कहा कि नुसेरात में इजरायली सैन्य हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग मारे गए. हालांकि, मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि उनमें कितने हमास के लड़ाके थे. हमास द्वारा संचालित एक मीडिया संस्थान ने बाद में दावा किया कि मरने वालों की संख्या 210 तक पहुंच गई है और कई घायल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement