scorecardresearch
 

इजरायल ने लेबनान सीमा पर विवादित दीवार का निर्माण शुरू किया

इजरायल ने लेबनान की सीमा पर विवादित दीवार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अंतरिम बल (UNIFIL) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की.

Advertisement
X
Picture Credit (Reuters)
Picture Credit (Reuters)

Advertisement

इजरायल ने लेबनान की सीमा पर विवादित दीवार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अंतरिम बल (UNIFIL) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की.

अब सऊदी अरब के रास्ते इजराइल तक का उड़ान भरेगी एयर इंडिया

लेबनान की मीडिया के अनुसार UNIFIL की प्रवक्ता एंड्रिया टेनेन्टी ने कहा कि हम इस मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के संपर्क में है और किसी भी तरह के तनाव से बचना चाहते हैं. टेनेन्टी ने यह भी कहा कि शांति स्थापना बल, साझा समाधानों को खोज निकालने के लिए दोनों पक्षों के संपर्क में है.

बता दें कि लेबनान और इजरायल के सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को सीमा पर संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित नियमित वार्ता में हिस्सा लिया था. टेनेंटी के अनुसार इस वार्ता में दोनों पक्षों ने स्थिरता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई थी.

Advertisement

लेबनान के नेताओं ने इजरायल पर सीमा क्षेत्र की स्थिरता को धमकी देने का आरोप लगाया है. दीवार और विवादित भूमध्यसागरीय पानी में तेल और गैस की खोज को लेकर लेबनान की योजनाओं ने दोनों देशों के बीच टकराव को बढ़ा दिया है.

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने 14 वर्षीय हर्षवर्धन को ड्रोन बनाने पर सराहा

लेबनान के उच्च रक्षा परिषद के महासचिव ने, वरिष्ठ सरकारी और सैन्य अधिकारियों की बैठक के बाद एक बयान में कहा कि अगर इस दीवार को बनाया गया, तो यह लेबनानी भूमि पर हमला माना जाएगा.

Advertisement
Advertisement