scorecardresearch
 

ग्राउंड रिपोर्ट: हिज्बुल्लाह पर 10 दिनों का सबसे भीषण हमला, हेडक्वार्टर कर दिया 'बराबर', अब टारगेट पर सेंट्रल बेरूत

बेरूत में इजरायल ने एक हमले में हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया है. इस हमले में छह इमारतें जमींदोज हो गईं. दर्जनों घायल हुए और दो लोगों की मौत हो गई. हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के बारे में भी इजरायल का दावा है कि वह मारा गया है.

Advertisement
X
लेबनान से ग्राउंड रिपोर्ट
लेबनान से ग्राउंड रिपोर्ट

इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव शुक्रवार को चरम पर पहुंच गया जब इजरायल ने बेरूत के पास स्थित दहियाह में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर को निशाना बनाते हुए जबरदस्त बमबारी की. बेरूत के आसमान में धुआं और धमाकों की आवाजें रातभर गूंजी, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. इस हमले में छह इमारतें जमींदोज हो गईं, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. लेबनान के लोग इन हमलों में मारे गए हिज्बुल्लाह के बड़े कमांडर्स के जनाजे उठाते नजर आए.

Advertisement

ये हमला तब हुआ जब सिर्फ एक घंटे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़े हमले की चेतावनी दी थी. उन्होंने यूएन में स्पष्ट कर दिया था कि बहुत हो चुका. पश्चिमी देशों की अपील के बावजूद, इजरायल ने आर-पार की जंग छेड़ दी है. हमास के बाद, अब हिजबुल्लाह को भी नष्ट करने के लिए इजरायल ने मोर्चा खोल दिया है.

यह भी पढ़ें: धुआं-धुआं हो गया लेबनान का हर कोना, इजरायल ने की जबरदस्त चढ़ाई

हिज्बुल्लाह चीफ के मारे जाने का दावा

शुक्रवार की बमबारी में दो लोगों के मारे जाने की खबर है और करीब सौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दावा यह भी किया जा रहा था कि हिज्बुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह भी मारा गया है लेकिन बाद में संगठन ने इन दावों को खारिज कर दिया था. हालांकि, इजरायली सेना का दावा है कि वह मारा गया है. इजरायली सेना ने एक एक्स पोस्ट में बिना कोई जानकारी दिए कहा, "अब हसन नसरल्लाह दुनिया में कभी आतंक नहीं फैला पाएगा."

Advertisement

आजतक की टीम बेरूत के सबसे सुरक्षित स्थान पर भी पहुंची, जहां हमले की आशंका बेहद कम है. मसलन, संसद के बाहर लोग शरण लेने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं. बातचीत में उन्होंने बताया कि वे किस तरह डरे हुए हैं और हर तरह डर का माहौल है.

रिहायशी इलाके में हिज्बुल्लाह का हेडक्वार्टर

इजरायल का दावा है कि हिज्बुल्लाह ने जानबूझकर अपना हेडक्वार्टर रिहायशी इलाके में बनाया था ताकि उस पर हमला करना मुश्किल हो, लेकिन इजरायल ने इस बार हमले में कोई कसर नहीं छोड़ी और दस दिन की हमलों की सीरीज में सबसे भीषण हमला किया.

यह भी पढ़ें: लेबनान पर इजरायल ने किया सबसे भीषण हमला! हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर को बनाया निशाना

इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हगारी ने चेतावनी दी है कि सेंट्रल बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर और हमले किए जाएंगे. इन हमलों के बाद लेबनानी सुरक्षा एजेंसियां मलबे में तलाशते हुए घायलों को बाहर निकालने में जुटी रहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement