गाजा में इजरायली हवाई हमले में दो फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी और इसके साथ ही सात सप्ताह के संघर्ष में जान गंवाने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 2,122 हो गयी. फिलिस्तीनी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि युद्धक विमानों ने 16 हमले किए. आज सुबह से गाजा पट्टी से इजरायली क्षेत्र में कोई रॉकेट नहीं दागे गए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलों में दो मस्जिदें नष्ट हो गईं. आठ जुलाई को शुरू अभियान के बारे में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था, ‘ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज अपना मकसद हासिल करने तक जारी रहेगा. इसमें समय लग सकता है.’