पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच की जंग को 6 महीने गुजर चुके हैं. इजरायली सेना के द्वारा गाजा पर किए गए हवाई हमलों में अब तक करीब 33 हजार फिलिस्तीनी नागरिकों के मारे जाने की खबर है. इजरायल की सेना ने रविवार को ऐलान किया कि उसने दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस से अपनी सेना वापस बुला लिया है. अधिकारियों ने कहा है कि सेना हमास के गढ़ राफा में जाने की तैयारी कर रही है.
AP की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना (IDF) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि गाजा में जंग जारी है और हम अभी रुकने वाले नही हैं. हमास के सीनियर अधिकारी अभी भी दक्षिणी गाजा पट्टी इलाके में छिपे हुए हैं, हम उन तक पहुंचेंगे.
मीडिया रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि इजरायल, राफा को खाली करने की तैयारी कर रहा है.
ABC News के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने बताया कि रविवार को दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस से इजरायली सैनिकों की वापसी राफा सहित आगे के मिशनों के लिए सेना तैयार करने के लिए की गई थी. उन्होंने कहा कि जब शहर में एक सैन्य ढांचे के रूप में हमास का अस्तित्व खत्म हो गया, तो खान यूनिस से सैनिकों की वापसी की गई. हमारी सेना ने भविष्य के मिशनों की तैयारी के लिए इलाका छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल हमास जंग में अबतक कितनी तबाही, देखें 'इनसाइड स्टोरी'
ईरान पर इजरायल ने क्या कहा?
IDF चीफ हलेवी ने यह भी कहा कि इजरायल, ईरान के संभावित हमले से खुद को बचाने की तैयारी कर रहा है. ईरान ने पिछले हफ्ते सीरिया में इजरायल द्वारा कथित तौर पर किए गए हवाई हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई है, जिसमें एक टॉप ईरानी कमांडर की मौत हो गई थी. हलेवी ने कहा कि आईडीएफ 'हमले और बचाव में' तेहरान से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.