उत्तरी इजरायल के तेल अवीव के पास एक दर्दनाक दुर्घटना में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए. इनमें कम से कम 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दुर्घटना उस समय हुई जब एक ट्रक ने गिलोत इजरायली सैन्य अड्डे के करीब एक बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों को टक्कर मार दी.
पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला कि, ट्रक ड्राइवर ने उस बस को भी टक्कर मारी, जो यात्रियों को उतार रही थी. सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरें और वीडियो दर्शाते हैं कि कई लोग ट्रक के नीचे फंसे हुए थे, जिनकी मदद के लिए स्थानीय लोग पहुंचते हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही आसमान में सैन्य हेलिकॉप्टर भी मंडराने लगे.
यह भी पढ़ें: 'इजरायली हमले का मकसद पूरा, ईरान को हुआ बड़ा नुकसान..', बोले PM बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायली रक्षा मंत्री ने आतंकी हमला बताया
इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया और जोर देकर कहा कि नागरिकों का सशस्त्रीकरण सही था. उन्होंने पुलिस और उन नागरिकों की तारीफ की जिन्होंने हमलावर का खात्मा कर दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना सरकार की आतंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की नीति का नतीजा है.
इस घटना के बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि ऐसे हमलावरों के परिवारों का देश निकाला किया जाए. इस तरह के हमलों से निपटने के लिए इजरायल में कानून भी हैं, और ताजा हमलों के बाद हमलावरों के परिवारों को देश से बाहर करने के लिए बनाए गए कानून पर नए सिरे से चर्चा शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: इजरायली हमले पर ईरान ने दिखाए तेवर, खामेनेई बोले- दुश्मन नहीं जानता हमारी ताकत
अक्टूबर 7 के हमले को कर रहे थे याद
इजरायल इस समय अक्टूबर 7 के हमास हमले की याद में प्रोग्राम कर रहे थे, जिसके बाद गाजा और लेबनान में युद्ध छिड़ गया था. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट हमले किए थे और इसके बाद से अब तक के युद्ध में हमास के प्रमुख यह्या सिनवार समेत लेबनान में हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह तक मारे गए हैं.
इस हमले से कुछ घंटे पहले ही जेरूसलम के पास हिजमा में एक हमलावर ने इजरायली सैनिकों पर चाकू मारने की कोशिश की थी. हालांकि, सेना ने उसे वहीं मार गिराया.