scorecardresearch
 

इजराइली सेना के समर्थन में न्यूड हो युवती ने फेसबुक पर डाली तस्वीर

गााजा पट्टी पर हमास के खिलाफ किए जा रहे हमलों को लेकर जहां इजराइल की काफी देशों में निंदा की जा रही है. वहीं इजराइल की एक युवती ने इजराइल डिफेंस फोर्स(आईडीएफ) के समर्थन में अपनी सेमी न्यूड तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की. आईडीएफ को इजराइली नागरिकों से हमले करने को लेकर काफी समर्थन मिल रहा है.

Advertisement
X
युवती ने शरीर पर कई जगह लिखा i love IDF
युवती ने शरीर पर कई जगह लिखा i love IDF

गााजा पट्टी पर हमास के खिलाफ किए जा रहे हमलों को लेकर जहां इजराइल की काफी देशों में निंदा की जा रही है. वहीं इजराइल की एक युवती ने इजराइल डिफेंस फोर्स(आईडीएफ) के समर्थन में अपनी सेमी न्यूड तस्वीर फेसबुक पर अपलोड की. आईडीएफ को इजराइली नागरिकों से हमले करने को लेकर काफी समर्थन मिल रहा है.

Advertisement

आईडीएफ लगातार हमास के खिलाफ हमले कर रही है. इसी से उत्साहित होकर इजराइल की युवती ने अपने शरीर पर की जगह आई लव आईडीएफ के मैसेज लिखकर सेमी न्यूड तस्वीरें फेसबुक पर डाल दीं. युवती ने यह तस्वीरें फेसबुक पर एक पेज बनाकर डाली.

पेज बनने के कुछ देर में ही इसे करीब 12 हजार लोगों ने लाइक किया और इजराइली सैकड़ों युवतियों ने आईडीएफ के समर्थन में अपनी न्यूड तस्वीर पेज पर डाल दी. गाजा अधिकारियों के मुताबिक, इजराइली हमले में शुक्रवार को करीब 55 लोगों को जान गंवानी पड़ी.

इस हमले में हमास एलाई इस्लामिक जिहाद के मीडिया अॉपरेशन के प्रमुख और उनके बेटे की मौत हो गई. पिछले 18 दिनों में इजराइली हमले में करीब 844 लोगों की जान गंवानी पड़ी.

 

Advertisement
Advertisement