scorecardresearch
 

इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास के नेता सलाह अल बरदावील की मौत

इजरायल के एयरस्ट्राइक में हमास के नेता सलाह अल बरदावील की मौत हुई है. हमास ने इस बात की जानकारी दी है. हमास के अधिकारियों ने रविवार (23 मार्च) को बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इजरायली हवाई हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बरदावील की मौत हो गई.

Advertisement
X
इजरायल के हमले में हमास नेता की मौत.
इजरायल के हमले में हमास नेता की मौत.

इजरायल के एयरस्ट्राइक में हमास के नेता सलाह अल बरदावील की मौत हुई है. हमास ने इस बात की जानकारी दी है. हमास के अधिकारियों ने रविवार (23 मार्च) को बताया कि दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में इजरायली हवाई हमले में हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बरदावील की मौत हो गई.

हमास ने अपने बयान में इजरायल पर बरदावील की हत्या का आरोप लगाया. हमास ने कहा कि बरदावील पर जब हमला किया गया तो वह अपनी पत्नी के साथ प्रार्थना कर रहा था. इजरायली मिसाइल ने उनके टेंट शेल्टर पर हमला किया. हालांकि, इजरायली अधिकारियों ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. 

Advertisement

बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि युद्ध का मुख्य उद्देश्य हमास को एक सैन्य और शासक इकाई के रूप में नष्ट करना है. उन्होंने कहा है कि नए अभियान का उद्देश्य समूह को शेष बंधकों को छोड़ने के लिए मजबूर करना है. इजरायल ने गाजा में अपना अभियान 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा पट्टी के आसपास के इजरायली समुदायों पर हमास के विनाशकारी हमले के बाद शुरू किया, जिसमें इजरायली गणना के अनुसार लगभग 1,200 लोग मारे गए, और 1,000 से अधिक घायल हुए.

बता दें कि गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमलों के बाद इजरायल ने अब जमीनी हमले करने भी शुरू कर दिए हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने गाजा पट्टी के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इससे पहले इजरायली सेना के हवाई हमलों में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'रूस-यूक्रेन, इजरायल-ईरान, भारत वो देश जो सबके साथ कर सकता है बात...', विदेश नीति पर बोले एस जयशंकर

इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि गाजा के लोगों ये आखिरी चेतावनी है. अमेरिका के राष्ट्रपति की सलाह मान लो. बंधकों को लौटा दो और हमास को जड़ से उखाड़ दो. ऐसा करने पर आपके लिए दूसरे विकल्प खुल जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement