इजरायल की ओर से गाजा पर शनिवार को किए गए हवाई हमलों में दक्षिण गाजा पट्टी के रफाह शहर में एक छह मंजिला इमारत और एक व्यवसायिक भवन ध्वस्त हो गए. फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायली लड़ाकू विमानों ने 30 अपार्टमेंट वाले जोरोब रिहायशी इमारत पर बम गिराकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
इसके अलावा एक व्यवसायिक भवन (मॉल) पर भी बम गिराकर उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
सूत्रों ने हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी. हमले में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.
इससे पहले, इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा शहर में 13 मंजिला अल-जाफर अपार्टमेंट पर बम गिराकर उसे ध्वस्त कर दिया था. इजरायल का कहना है कि इस इमारत में हमास के नेताओं की बैठकें होती थीं, इसलिए उसे निशाना बनाया गया.
इस बीच, गाजा में हमास के प्रवक्ता सामी अबु जौहरी ने रिहायशी इमारतों पर हमले को युद्ध अपराध करार दिया और इजरायल के उन दावों को खारिज किया, जिनमें हमास के नेताओं द्वारा इमारतों के इस्तेमाल की बातें कहीं गई थीं.