scorecardresearch
 

इजरायल ने सीरिया और लेबनान के बीच सीमा पर बमबारी की, बॉर्डर का इस्तेमाल हिज्बुल्लाह को हथियार पहुंचाने में होता था

इजरायल का लेबनान पर हमला जारी है. इस बीच इजरायली सेना ने कहा है कि उसने सीरिया और लेबनान के बीच सीमा पर बमबारी की है, जिसका इस्तेमाल हिज्बुल्लाह को हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता था. इजरायली सेना ने लेबनान और सीरिया के बीच सीमा पर रात भर हवाई हमला किया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

इजरायल का लेबनान पर हमला जारी है. इस बीच इजरायली सेना ने कहा है कि उसने सीरिया और लेबनान के बीच सीमा पर बमबारी की है, जिसका इस्तेमाल हिज्बुल्लाह को हथियारों की तस्करी के लिए किया जाता था. इजरायली सेना ने लेबनान और सीरिया के बीच सीमा पर रात भर हवाई हमला किया है. IDF के अनुसार, हिज्बुल्लाह ने सीरिया से लेबनान में हथियार भेजने के लिए लेबनान के शहर क़आ के करीब उत्तरी बेक़ा घाटी में स्थित सीरिया की ओर से संचालित जुसियाह क्रॉसिंग का फायदा उठाया था. आईडीएफ का कहना है कि तस्करी के प्रयासों के पीछे हिज्बुल्लाह की यूनिट 4400 थी. ईरान की ओर से हिज्बुल्लाह को हथियार आपूर्ति करने के प्रयासों के बीच, हाल के महीनों में इजरायल ने लेबनान और सीरिया के बीच कई अन्य क्रॉसिंग पर हमला किया है.

Advertisement

नसरल्लाह के वारिस सफीद्दीन का भी खात्मा
इस बीच हिज्बुल्लाह ने हाशेम सफीद्दीन की मौत की पुष्टि की है. नसरल्लाह की मौत के बाद सफीद्दीन को ही हिज्बुल्लाह की कमान मिली थी. नसरल्लाह की मौत के बाद इस महीने की शुरुआत में ही इजरायल की सेना ने दावा किया था कि उसने सफीद्दीन को बेरूत में ढेर कर दिया है. लेकिन लेबनान और हिज्बुल्लाह की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी. हालांकि, अब करीब एक महीने बाद हिज्बुल्लाह ने इसकी पुष्टि कर दी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने एक बयान में कहा कि सफीद्दीन इजरायली हवाई हमले में मारा गया. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, हिज्बुल्लाह ने अपने बयान में हवाई हमले की तारीख का जिक्र नहीं किया गया है. 

4 अक्टूबर को मारा गया सफीद्दीन
इजरायली सेना ने 4 अक्टूबर को सफीद्दीन को मार गिराने का दावा किया था. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ ने 4 अक्टूबर को हमले के दौरान हिज्बुल्लाह के खुफिया मुख्यालय के कमांडर हुसैन अली हाजीमा के साथ सफीद्दीन मार गिराया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement