scorecardresearch
 

इजरायली सेना को गाजा में मिले 3 बंधकों के शव, जर्मन नागरिक शनि लौक को आतंकियों ने किया था अगवा

सेना ने मिले अन्य दो शवों की पहचान 28 वर्षीय महिला अमित बुस्किला और 56 साल के इत्ज़ाक गेलरेंटर के रूप में की है. सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमास ने गाजा बॉर्डर के पास एक आउटडोर डांस पार्टी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में तीनों की हत्या की और उनके शवों को फिलिस्तीनी क्षेत्र में ले जाया गया.

Advertisement
X
इजरायली सेना को तीन बंधकों के शव मिले (Picture: AP)
इजरायली सेना को तीन बंधकों के शव मिले (Picture: AP)

इजरायली सेना का कहना है कि गाजा में उसके सैनिकों को 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए तीन इजरायली बंधकों के शव मिले हैं. इनमें जर्मन-इजरायली शनि लौक भी शामिल हैं. एक पिकअप ट्रक के पीछे आतंकियों की कैद में 22 साल की शनि की फोटो पूरी दुनिया में वायरल हुई थी. 

Advertisement

म्यूजिक फेस्टिवल में की थी हत्या

सेना को मिले अन्य दो शवों की पहचान 28 वर्षीय महिला अमित बुस्किला और 56 साल के इत्ज़ाक गेलरेंटर के रूप में की है. सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमास ने गाजा बॉर्डर के पास एक आउटडोर डांस पार्टी नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में तीनों की हत्या की और उनके शवों को फिलिस्तीनी क्षेत्र में ले जाया गया.

आतंकियों की कैद में लगभग 100 बंदी

सेना ने इस बात की तत्काल जानकारी नहीं दी कि उनके शव कहां पाए गए. 7 अक्टूबर के हमले में हमास के आतंकवादियों ने लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें मुख्य रूप से नागरिक थे और लगभग 250 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया है. 

इजरायल का कहना है कि गाजा में लगभग 100 बंधक अभी भी बंदी हैं, साथ ही लगभग 30 अन्य के शव भी हैं. गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, हमले के बाद से गाजा में इजरायल के ऑपरेशन में 35,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

Advertisement

गाजा में यूएन स्टाफ मेंबर की मौत 

कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र ने युद्धग्रस्त गाजा के दक्षिणी हिस्से राफा में भारतीय मूल के अपने एक स्टाफ मेंबर की मौत पर शोक व्यक्त किया था. राफा में जिस यूएन स्टाफ मेंबर की मौत हुई थी, वह भारतीय सेना के एक पूर्व अधिकारी थी. वह राफा में जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे, उस पर इजरायली टैंक द्वारा हमला किया था. संयुक्त राष्ट्र ने इस क्षति के लिए भारत से खेद प्रकट किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement