scorecardresearch
 

हमास के गढ़ में इजरायली सेना, गाजा सिटी को चारों ओर से घेरा... प्राइवेट जेट से ईरान निकलने की तैयारी में हनीयेह

गाजा मेें हमास और इजरायल के बीच पिछले 28 दिन से जंग जारी है. इजरायली सेना ग्राउंड ऑपरेशन के जरिए गाजा में घुसती जा रही है. इसी के साथ इजरायल ने हवाई हमले भी जारी रखे हैं.

Advertisement
X
गाजा में इजरायल के हमले जारी
गाजा में इजरायल के हमले जारी

हमास का खात्मा करने के लिए इजरायली सेना गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है. इजरायली ग्राउंड फोर्स ने गाजा सिटी को चारों तरफ से घेर रखा है और यह हमास को खत्म करने के उसके अभियान का केंद्र बिंदु है. इसके अलावा जेनिन शहर में भी इजरायली सेना ने भीषण हमला किया है. 7 अक्टूबर से जारी हमलों में गाजा में अब तक 10000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा, हम लड़ाई के चरम पर हैं. हमें प्रभावशाली सफलताएं मिली हैं और हम गाजा शहर में आगे बढ़ रहे हैं. इजरायली सेना का दावा है कि हमास का प्रमुख नेता इस्माइल हनीयेह अपने निजी प्राइवेट जेट से ईरान के दौरे पर जाने की तैयारी कर रहा है. 

Advertisement

गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इजरायली सेना को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. गुरुवार को हमास का सामना करते वक्त उसके चार सैनिकों की मौत हो गई. ग्राउंड ऑपरेशन के शुरू होने के बाद से अब तक 23 इजरायली सैनिकों की मौत हुई है. 

गाजा में उड़ रहे अमेरिकी ड्रोन

गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली और विदेशी नागरिकों की तलाश में अब अमेरिकी भी आगे आ गया है. अमेरिकी ड्रोन गाजा पट्टी में बंधकों की तलाश के लिए उड़ान भर रहे हैं. 

दरअसल, 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमले के बाद करीब 244 नागिरकों को बंधक बना लिया था. इन्हें गाजा में छिपा कर रखा गया है. इन हमलों में 1400 नागरिकों की मौत भी हुई थी. 

IDF और इजरायली सुरक्षा एजेंसी (शिन बेट) ने शुक्रवार को बताया कि उसने गुरुवार को हमास के सबरा तेल अल-हवा बटालियन के कमांडर को मार गिराया है. IDF ने सटीक सैन्य खुफिया जानकारी पर एयर स्ट्राइक करते हुए कमांडर मुस्तफा दलुल को मार गिराया. मुस्तफा गाजा पट्टी में आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ हमास की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभा रहा था. वह हमास में कई बड़े पदों पर भी रहा है.

Advertisement

हमास ने बंधकों को छोड़ने के लिए रखी शर्त

हमास नेता गाजी हमद ने NBC से बातचीत में कहा कि हमास बंधकों को छोड़ने के लिए समझौता करने को तैयार है. हमद ने शर्त रखी है कि 240 इजरायली बंधकों के बदले फिलिस्तीन के हर कैदी को रिहा किया जाए. इससे पहले भी हमास ने इजरायल के सामने यही शर्त रखी थी. हालांकि, इजरायल ने इसे मानने से इनकार कर दिया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement