scorecardresearch
 

इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के हथियारों को बनाया निशाना, तबाह किया एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलों का जखीरा

आईडीएफ का कहना है कि उसने हाल में अपनी एयरस्ट्राइक की मदद से बेरूत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हिज्बुल्लाह द्वारा इकट्ठी की गईं सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के एक जखीरे को तबाह कर दिया है. जिस जगह पर एंटी-क्राफ्ट मिसाइलों को इकट्ठा किया गया था. वह बेरूत के एयरपोर्ट से लगभग डेढ किलोमीटर की दूरी पर स्थित था.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो.
सांकेतिक फोटो.

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायली सुरक्षाबलों को ताबड़तोड़ हमले जारी है. अब जानकारी आ रही है कि आईडीएफ ने बेरूत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हिज्बुल्लाह द्वारा इकट्ठा की गईं मिसाइलों के एक जखीरा नष्ट कर दिया है.

Advertisement

आईडीएफ का कहना है कि उसने हाल में अपनी एयरस्ट्राइक की मदद से बेरूत इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हिज्बुल्लाह द्वारा इकट्ठी की गईं सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के एक जखीरे को तबाह कर दिया है. 

आईडीएफ के अनुसार, जिस जगह पर एंटी-क्राफ्ट मिसाइलों को इकट्ठा किया गया था. वह बेरूत के एयरपोर्ट से लगभग डेढ किलोमीटर की दूरी पर स्थित था.

'इंटरनेशनल एयरस्पेस के लिए खतरा थी मिसाइलें'

सेना के मुताबिक, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें इंटरनेशनल एयरस्पेस से जाने वाले यात्री विमानों के लिए खतरा थीं. इन मिसाइलों की मदद से लेबनानी एयरस्पेस से उड़ान भरने वाले किसी भी विमान को मार सकती थी.

आईडीएफ का कहना है कि उसने हाल के दिनों में लेबनान में हिज्बुल्लाह एंटी-एयर यूनिट द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अन्य सुविधाओं को प्रभावित किया है. इससे पहले आईडीएफ ने कहा कि वह इजरायल के नागरिकों के लिए खतरा पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई करेगा और उसे नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसे ही काम करता रहेगा, चाहे उसे कितनी भी दूर क्यों न जाना पड़े.

Advertisement

अमेरिका मिडिल ईस्ट में तैनात करेगा अतिरिक्त फोर्स

वहीं, लेबनान और इजरायल की बीच जारी युद्ध में इजरायल की सुरक्षा के लिए मिडिल ईस्ट में कई हजार अतिरिक्त सैनिकों को भेजा है. पेंटागन का कहना है कि सुरक्षा बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर इजरायल की रक्षा के लिए अमेरिका मिडिल ईस्ट में "कई हजार" अतिरिक्त सैनिकों को भेजा गया है.

पीएम मोदी ने की इजरायली पीएम से बात

सोमवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. पीएम ने एक्स पर लिखा, इजरायल की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पश्चिमी एशिया में घट रहे हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा हुई. हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. इलाके में तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है. भारत शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली की कोशिश का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Live TV

Advertisement
Advertisement