इजरायल की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल-अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर अपने स्वागत समारोह के बाद डैंजिगर फ्लॉवर फार्म पहुंचे, जहां इजरायली सरकार ने कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल हो रही उच्च तकनीक का प्रदर्शन किया.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद पीएम मोदी के साथ इस फार्म का दौरा किया. इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में इजरायली क्रायसेंथेमन फूल को 'मोदी' नाम दिया गया है.
दोनों नेताओं को फूलों की खेती के लिए इस्तेमाल किए जा रहे शोध तकनीक की जानकारी दी गई. उन्हें पौधों की कई किस्मों के बारे में बताया गया.
Beginning with a focus on agriculture...PM @narendramodi visits the Danziger Flower Farm. pic.twitter.com/LUQOMGTws8
— PMO India (@PMOIndia) 4 July 2017
डैंजिगर फ्लॉवर फार्म का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कृषि क्षेत्र में इजरायल की तरक्की विश्व विख्यात है. कृषि क्षेत्र में नई तकनीक, शोध और नई पद्धतियां किसानों के लिए फायदेमंद होंगी.
Israel’s strides in agriculture are well known. Latest technology, research & innovation in agriculture can benefit farmers immensely.
— Narendra Modi (@narendramodi) 4 July 2017
इजरायल भले ही खेती कम करता हो पर टेक्नोलॉजी के रूप में इसकी एडवांस फ्री मार्केट इकोनॉमी है. इजरायल हीरे, उच्च प्रौद्योगिकी उपकरणों और फार्मास्यूटिकल्स का प्रमुख रुप से निर्यात करता है.