scorecardresearch
 

'इजरायली लड़कियों-बच्चों का रेप कर गला काटा...', हमास लड़ाके से पूछताछ का वीडियो लीक

इजरायल-हमास की जंग के बीच पकड़े गए एक हमास लड़ाके का वीडियो भी सामने आया है. लीक हुए इस वीडियो में हमास लड़ाके से पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसने बर्बरता की बात स्वीकारी और यह भी कहा कि उसने कई इजरायलियों की सिर काटकर हत्या की है. इस वीडियो में हमास की बर्बरता सुनकर आप सिहर जाएंगे.

Advertisement
X
हमास लड़ाके से पूछताछ का वीडियो लीक
हमास लड़ाके से पूछताछ का वीडियो लीक

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग के बीच सामने आ रहे सिरहन भरे वीडियो से पूरी दुनिया भौचक है और अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रही है कि उन्होंने वाकई ये बर्बर दृश्य देखा है. हमास ने बीते शनिवार को इजरायल पर हमला किया. इसके बाद से हमास की कट्टरता और बर्बरता के वीडियो, फोटोज सामने आए हैं, जो उनकी दरिंदगी का सबूत बन रहे हैं.

Advertisement

हमास लड़ाके से पूछताछ का वीडियो लीक
इसी बीच पकड़े गए एक हमास लड़ाके का वीडियो भी सामने आया है. लीक हुए इस वीडियो में हमास लड़ाके से पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसने बर्बरता की बात स्वीकारी और यह भी कहा कि उसने कई इजरायलियों की सिर काटकर हत्या की है. 

हमास की बर्बरता का वीडियो, बरसाईं अंधाधुंध गोलियां
इसके साथ ही IDF ने भी एक वीडियो जारी कर दुनिया को दिखाने की कोशिश की है कि हमास असल में कितना बर्बर है. इस वीडियो में नोवा म्यूजिक फेस्ट के दौरान हमास आतंकवादियों ने हमला किया था, तब का सीन है. हमास ने बाथरूम में अंधाधुंध गोलीबारी की थी.  IDF के मुताबिक, इस वीडियो से आप समझ सकते हैं कि हमास को इसकी परवाह नहीं है कि वह किसे मारता है. 

Advertisement

इजरायल का एक्शन जारी
हमास पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल का एक्शन जारी है. इस बीच एक हमास लड़ाके को पकड़ लिया गया, उससे इस हमले का मकसद और नरसंहार के पीछे की वजह जानने की कोशिश की गई. पकड़े गए हमास लड़ाके ने स्वीकार किया कि गाजा के आतंकवादियों ने बच्चों सहित इजरायली नागरिकों के साथ बलात्कार किया, उन पर अत्याचार किया और उनका सिर काट दिया. 

हमास लड़ाके ने पूछताछ में जो बताया,  सुनकर सिहर जाएंगे आप
वीडियो में दिख रहा है कि हमास लड़ाके से पूछताछ हो रही है. एक कमरे में उसे पूछताछ के लिए बैठाया गया है. इजरायल ऑफिसर की सवाल पूछने की आवाज आ रही है. सामने बैठा हमास लड़ाका बेखौफ सभी सवालों के जवाब देता दिख रहा है. 

सबसे पहले उसके चेहरे से पट्टी हटाई जाती है, और कहा जाता है. शांत और आराम से रहो और मेरी ओर देखो. 

इजरायली अफसर- तुम कैसे हो
हमास लड़ाका- Thank God (शुक्रिया कहता है)

इजरायली अफसर- तुम्हारा नाम क्या है?
हमास लड़ाका-     मोहम्मद नाहेद अहमद अल-अर्शा

इजरायली अफसर- तुम्हारी उम्र क्या है?
हमास लड़ाका- 21-22, साल 2002 की पैदाइश

इजरायली अफसर- तुम कहां से हो?
हमास लड़ाका- राफाह (Rafah)

इजरायली अफसर- क्या तुमने आज पैगंबर की प्रार्थना की? 
हमास लड़ाका - हां. 

Advertisement

इजरायली अफसर- तुमने क्या किया?
हमास लड़ाकाः  बूढ़े, नौजवान, औरतें और बच्चे, नवयुवतियां, लड़कियां, 

इजरायली अफसर- तुमने उनके साथ क्या किया?
हमास लड़ाका - उन्हें मार दिया. किडनेप किया, रेप किया, बच्चों के साथ भी व्याभिचार किया. फिर सिर कलम कर दिया. उन्हें मैदानों में फेंक दिया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement