इजरायल वायु सेना के जेट विमानों ने देश की वायु सीमा का उल्लंघन करने वाले एक अज्ञात ड्रोन विमान को मार गिराया है. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ड्रोन कहां से आया था.
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि दो फाइटर विमानों को दक्षिणी वायु सेना बेस से कार्रवाई के लिए भेजा गया. यह कदम ग्राउंड कंट्रोल स्टेशन द्वारा ड्रोन का पता लगाए जाने के बाद किया गया.
सेना ने कहा है कि अज्ञात ड्रोन को नेगेव क्षेत्र के यातिर वन क्षेत्र के ऊपर मार गिराया गया. सेना के प्रवक्ता कैप्टन रोनी कापलान ने कहा है कि वह यह नहीं बता सकते कि यह ड्रोन कहां से आया था और इसका इजरायल में घुसने का उद्देश्य क्या था. इसमें कोई विस्फोटक नहीं था.