scorecardresearch
 

इजरायली हमलों से गाजा में कोहराम, 2 दिन में 436 फिलिस्तीनियों की मौत, IDF ने नॉर्थ में शुरू की नाकाबंदी

गाजा में इजरायली सेना ने कोहराम मचा रखा है. इजरायल डिफेंस फोर्सेस लगातार हवाई हमले कर रही है. इन हमलों में पिछले दो दिनों में 436 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिसमें 183 बच्चे शामिल हैं. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे ही हैं. आईडीएफ के ताजा हमलों में गुरुवार को 71 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
X
गाजा में इजरायली सेना ने कोहराम मचा रखा है.  (File photo/IDF)
गाजा में इजरायली सेना ने कोहराम मचा रखा है. (File photo/IDF)

गाजा में इजरायली सेना ने कोहराम मचा रखा है. इजरायल डिफेंस फोर्सेस लगातार हवाई हमले कर रही है. इन हमलों में पिछले दो दिनों में 436 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिसमें 183 बच्चे शामिल हैं. मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे ही हैं. आईडीएफ के ताजा हमलों में गुरुवार को 71 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इजरायली सेना ने कहा है कि वो अब फिलिस्तीनियों को साउथ से नॉर्थ गाजा में घुसने की इजाजत नहीं देगी. 

Advertisement

गुरुवार को एक ऐलान में आईडीएफ ने कहा कि लोगों को नॉर्थ गाजा में घुसने या वहां से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. इसके साथ ही मेन नेशनल हाईवे के इस्तेमाल नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है. न्यूज पोर्टल अल जजीरा के एक संवाददाता ने बताया कि नॉर्थ और साउथ गाजा में इज़रायल द्वारा सुबह-सुबह किए गए हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 71 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इन मौतों की पुष्टि की है.

आधी रात को किए गए इन हमलों ने कई घरों को निशाना बनाया गया, जिसमें सोते हुए पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए. इसके कुछ घंटों के बाद ही आईडीएफ ने गाजा शहर सहित नॉर्थ गाजा पर नाकाबंदी शुरू कर दी. इसे सीजफायर के दौरान खोल दिया गया था. लेकिन अब आवाजाही से मना कर दिया गया है. केवल तटीय सड़क पर साउथ की ओर जाने की इजाजत दी गई है. आईडीएफ की चेतावनी के बाद लोगों में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement

इससे पहले इजरायल ने गाजा के बेत लहिया को अपना निशाना बनाया. इस हमले में 38 लोग मारे गए. कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हवाई हमले के बाद हर तरफ अफरा तफरी मच गई. लोग अपनों की जान बचाने के लिए घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए. कई अपनों को खोने के दुख मे रोते बिलखते नजर आए इस हमले में गाजा पट्टी में बना संयुक्त राष्ट्र का एक गेस्टहाउस भी इसकी जद में आ गया, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई.

गाजा पर इजरायल की ओर से हो रही इस दो तरफा कारर्वाई के तेज होने के कारण युद्ध क्षेत्रों से बाहर निकलने के आदेश से पहले ही कई फिलिस्तीनी अपना घर छोड़कर, ट्रकों और गाडि़यों में सामानों को लेकर बेत हनून से जबालिया की ओर भाग रहे हैं. बुधवार को वेस्ट बैंक में एक अंडरकवर यूनिट बेस का दौरा करते हुए इजरायली पीएम ने कहा कि जब तक हमास इजरायली बंधकों को रिहा नहीं कर देता गाजा में हवाई हमले जारी रहेंगे.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने यह हमले इसलिए कराए क्योंकि सीजफायर पर हो रही बातचीत आगे नहीं बढ़ रही थी. वहीं, हमास ने इजरायल के इन हमलों को सीजफायर का उल्लंघन बताते हुए कहा कि इजरायल ने बिना किसी उकसावे के हमले किए हैं. रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हमास पर दबाव बनाने के लिए गाजा से मिस्र जाने वाले राफा क्रॉसिंग को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इसका मकसद मरीजों तक इलाज की पहुंच रोकना है. 

Advertisement

इससे पहले इजराइल ने गाजा में राहत सामग्री, तेल और दूसरी चीजें लेकर जाने वाली गाड़ियों का रास्ता रोक दिया था. इजरायल और हमास युद्धविराम समझौते का पहला चरण एक मार्च को खत्म हो गया था. पहले चरण में हमास ने 33 बंधक छोड़े हैं. इजराइल ने दो हजार से फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया है. इसके बाद से इजरायल की ओर से गाजा पर हमले जारी है. आईडीएफ का कहना है कि ये हमला हमास के आतंकियों के लिए किया गया था.  

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement