scorecardresearch
 

सीरिया की राजधानी दमिश्क में धमाका, इजरायल ने दागी मिसाइल, अब तक 15 की मौत, कई घायल

सीरियाई राज्य मीडिया ने रविवार की सुबह दमिश्क में 'आवासीय' इमारतों पर एक इजरायली मिसाइल हमले की रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क पर इजरायली हमले में नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हुई है. यह हमला दमिश्क की एक रिहायशी इमारत पर हुआ है.

Advertisement
X
इजरायली धमाके से दहल उठा सीरिया (फोटो- सोशल मीडिया)
इजरायली धमाके से दहल उठा सीरिया (फोटो- सोशल मीडिया)

सीरियाई राज्य मीडिया ने रविवार की सुबह दमिश्क में 'आवासीय' इमारतों पर एक इजरायली मिसाइल हमले की रिपोर्ट दी. रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क पर इजरायली हमले में नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हुई है. यह हमला दमिश्क की एक रिहायशी इमारत पर हुआ है.

Advertisement

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यह हमले रविवार अलसुबह हुआ. रिपोर्ट्स का दावा है कि इजरायल की मिसाइलों ने दमिश्क के रिहाइशी इलाके को निशाना बनाया है. 

शुक्रवार को भी हुआ था हमला

इससे पहले सीरिया में शुक्रवार को एक और हमला हुआ था जिसमें कि करीब 53 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया. सीरियाई स्टेट मीडिया ने बताया कि ये बीते एक साल में जिहादियों द्वारा किया गया सबसे घातक हमला है.

46 नागरिक और 7 सैनिकों की गई जान

स्टेट टीवी के मुताबिक होम्स के पूर्व रेगिस्तान में अल-सोखना शहर के साउथ-वेस्ट में ISIS के आतंकवादियों के हमले में 53 लोगों की मौत हो गई. पालमायरा अस्पताल के निदेशक वालिद ऑडी ने कहा कि मारे गए लोगों में 46 नागरिक और सात सैनिक थे. वालिद ऑडी ने सरकार समर्थक रेडियो स्टेशन को बताया कि दर्जनों लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद शवों को अस्पताल लाया गया था. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी शुक्रवार को हमले की सूचना दी थी.

Advertisement
Advertisement