इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नफ्ताली ने हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी. इजराइली पीएम ऐसे वक्त पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जब उन्हें 5 दिन बाद भारत दौरे पर आना है. नफ्ताली का 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक भारत दौरा प्रस्तावित है.
नफ्ताली की दफ्तर की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि इजराइली पीएम ठीक है. वे अपना कामकाज जारी रखेंगे. हालांकि, उन्होंने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है. वे घर से ही कामकाज संभाल रहे हैं.
इजराइल पीएम नफ्ताली बेनेट 3-5 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले हैं. यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच इनोवेशन और प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा कृषि और जलवायु परिवर्तन समेत तमाम अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. हालांकि, अब नफ्ताली के कोरोना संक्रमित होने के बाद इस दौरे पर संकट मंडराने लगा है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
नफ्ताली बेनेट भारत में राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ पर भारत आ रहे हैं. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के पीएम को आमंत्रित किया था. दोनों नेताओं की पहली मुलाकात पिछले अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP-26) में हुई थी. जब पीएम मोदी ने पीएम बेनेट को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया था.
ये भी पढ़ें: