scorecardresearch
 

'नसरल्लाह के उत्तराधिकारी का हुआ खात्मा, हिज्बुल्लाह की ताकत घटी', बोले इजरायली PM नेतन्याहू

वीडियो में इजरायली प्रधानमंत्री ने लेबनान के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने लेबनान के लोगों से 'खुद को हिज्बुल्लाह से आजाद करने' के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इजरायल को 'अपनी रक्षा करने का अधिकार है.' नेतन्याहू ने दावा किया कि हिज्बुल्लाह इस समय बीते कई वर्षों की तुलना में सबसे कमजोर है. 

Advertisement
X
इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल और लेबनान के आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई बढ़ती जा रही है. हिज्बुल्लाह इजरायल में हवाई हमले कर रहा है और वहीं लेबनान में इजरायल का ऑपरेशन जारी है. इस बीच इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इजरायली बलों ने हिज्बुल्लाह के मारे जा चुके चीफ हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को खत्म कर दिया है.

Advertisement

पहले से रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो मैसेज में नेतन्याहू ने कहा, 'हमने हिज्बुल्लाह की ताकत को कम कर दिया है. हमने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें खुद नसरल्लाह, उसका उत्तराधिकारी और यहां तक ​​कि उत्तराधिकारी का विकल्प भी शामिल है.'

रक्षा मंत्री ने भी जताई थी आशंका

हालांकि नेतन्याहू ने किसी नाम का खुलासा नहीं किया. इससे पहले इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा था कि मारे जा चुके हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्ला के संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को संभवतः 'मार दिया गया' है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि नेतन्याहू ने किसे 'उत्तराधिकारी का विकल्प' कहा.

लेबनान के लोगों को किया संबोधित

वीडियो में इजरायली प्रधानमंत्री ने लेबनान के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने लेबनान के लोगों से 'खुद को हिज्बुल्लाह से आजाद करने' के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इजरायल को 'अपनी रक्षा करने का अधिकार है.' नेतन्याहू ने दावा किया कि हिज्बुल्लाह इस समय बीते कई वर्षों की तुलना में सबसे कमजोर है. 

Advertisement

लेबनानी लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने उनसे बदलाव के अवसर का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा, 'अब आप अपने देश को वापस ले सकते हैं और इसे शांति और समृद्धि के रास्ते पर वापस ला सकते हैं.' नेतन्याहू का बयान क्षेत्र में चल रहे तनाव के बीच आया है, जहां हिज्बुल्लाह की लंबे समय से बड़े पैमाने पर सैन्य उपस्थिति रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement