scorecardresearch
 

Hamas की बर्बरता से इस पुलिसवाले ने 500 इजरायलियों को बचाया, बोला- और भी लोगों को...

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग आज छठे दिन भी जारी है. इसकी शुरुआत 7 अगस्त को तब हुई थी, जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था. अब एक ऐसे पुलिसकर्मी की कहानी सामने आई है, जिसने आतंकी हमले के दौरान 500 इजरायलियों की जान बचाई है.

Advertisement
X
इजरायल के 500 नागरिकों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी यिगल सिंगर.
इजरायल के 500 नागरिकों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी यिगल सिंगर.

सात अक्टूबर 2023 का दिन इजरायल के लोग कभी नहीं भूलेंगे, जब फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर कत्लेआम मचा दिया. महिलाएं, बूढ़े, जवान और यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चों को भी आतंकियों ने नहीं बख्शा और गोलियों से भूनकर रख दिया. सबसे पहले आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल में चल रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल को निशाना बनाया.

Advertisement

एक मोटर के सहारे उड़ने वाले पैराशूट में सवार होकर आतंकियों ने म्यूजिक फेस्टिवल के करीब घुसपैठ की और मस्ती से नाच-गा रहे इजरायली नागरिकों पर फायरिंग शुरू कर दी. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता हमास के आतंकियों ने एक के बाद एक सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. आतंकियों के इस खूनी खेल के बीच इजरायल के एक ऐसे पुलिसकर्मी की तस्वीर सामने आई है, जिसने आतंकी हमले के दौरान इजरायल के 500 लोगों की जान बचाई.

जान की परवाह किए बिना लोगों को बचाया

यिगल सिंगर नामक यह पुलिसवाला इस समय अस्पताल में भर्ती है और अपना इलाज करवा रहा है. यिगल भी म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल था. आतंकी जब इस कार्यक्रम में पहुंचकर खुलेआम गोलीबारी कर रहे थे, तब यिगल ने अपनी जान की परवाह किए बिना सबसे पहले एक ऐसा रास्ता ढूंढा, जिसकी मदद से वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाकर सुरक्षित ठिकाने पर ले जा सके.

Advertisement

इजरायल कर रहा है जवाबी कार्रवाई

ज्यादा लोगों की जान ना बचा पाने का दुख

यिगल सिंगर ने लोगों की जान बचाने के लिए जल्द ही एक रास्ते की तलाश कर ली. उसके कहने पर 100 गाड़ियों में 500 इजरायली नागरिक सवार हो गए और एक काफिला बना लिया. इस काफिले का नेतृत्व करते हुए यिगल उन्हें वहां से सुरक्षित ठिकाने पर ले गया. लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाने के बाद भी यिगल रुके नहीं और उन्होंने बाकी लोगों को भी बचाने के बारे में सोचा. इसके बाद वह वापस मुड़े और म्यूजिक फेस्टिवल पर दोबारा पहुंचे. लेकिन वह बुरी तरह से घायल हो गए. अस्पताल में लोगों से बात करते हुए यिगल ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह और ज्यादा लोगों की जान नहीं बचा सके.

ये भी पढ़ें: इजरायल के साथ खुलकर आए पीएम मोदी, कांग्रेस हुई खफा, जानें क्या कह रहे डिप्लोमैट्स

20 मिनट में दागे थे 5 हजार से ज्यादा रॉकेट

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग आज 6वें दिन भी जारी है. दरअसल, हमास ने 6 दिन पहले गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में इजरायल के 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, गाजा पट्टी में इजरायली एयस्ट्राइक के बाद वहां अब तक 900 लोगों की मोत हुई है. गाजा में 4500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

अमेरिका

गाजा पट्टी में जेनरेटर से हो रही बिजली सप्लाई

हमास के हमले के बाद इजरायल ने बेहद सख्त रुख अपना लिया है. गाजा पट्टी की बिजली सप्लाई रोक दी गई है, जिससे कई इलाके अंधेरे में डूबे गए हैं. कुछ जगहों पर जेनरेटर से रौशनी दी जा रही है, लेकिन वो भी बहुत जल्द बंद होने वाली है. इजरायल ने गाजा की पॉवर सप्लाई काट दी है. उसकी सेना चारों तरफ से घेरे हुए हैं, इसलिए कोई बाहरी मदद भी नहीं मिल पा रही है. उसके पॉवर प्लांट में ईंधन भी खत्म हो चुका है.

ये भी पढ़ें: Israel Strength: मणिपुर से भी छोटा है इजरायल, ताकत ऐसी 6 दिन में ही 8 इस्लामिक देशों को चटाई थी धूल!

इजरायल की एयरस्ट्राइक में कई इमारतें तबाह

गाजा में मौजूद एक पत्रकार हसन जबर ने एसोसिएट प्रेस को बताया कि वहां कोई भी सुरक्षित जगह नहीं बची है. इजरायल के बम हमलों के बाद कई होटल, मीडिया ऑफिस और मंत्रियों के बंगले बर्बाद हो चुके हैं. इस हमले में तीन पत्रकार भी मारे गए हैं. इसके बाद से जबर को भी अपनी जान की चिंता सता रही है. गाजा के सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट ने चेतावनी जारी की है कि बम धमाकों में नष्ट हुई इमारातों में दबे लोगों को निकालने में बहुत समस्या हो रही है. क्योंकि राहत और बचाव करने वाले लोगों की कमी हो गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement