इजराइल के राष्ट्रपति आइजक हर्जोग यूएई की यात्रा करने वाले पहले इजरायली राष्ट्रपति हैं. दो दिवसीय यात्रा पर वो यूएई पहुंचे थे. सोमवार को अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान वो देश की सबसे बड़ी मस्जिद अबू धाबी स्थित शेख जायद ग्रैंड मस्जिद गए. उनके साथ उनकी पत्नी माइकल हर्जोग भी थीं.
यूएई की आधिकारिक समाचार एजेंसी WAM के मुताबिक, राष्ट्रपति के साथ इजरायल में यूएई के राजदूत मोहम्मद अल खाजा, यूएई में इजरायल के राजदूत आमिर हायेक और कई वरिष्ठ इजरायली अधिकारी भी थे.
शेख जायद ग्रैंड मस्जिद के महानिदेशक डॉ. यूसुफ अल ओबैदली ने इजरायल के राष्ट्रपति और बाकी के प्रतिनिधिमंडल को मस्जिद के हॉल और बाहरी गलियारों का दौरा कराया.
President of Israel visits Sheikh Zayed Grand Mosque#WamNews https://t.co/sncbHwZPQU pic.twitter.com/j31f2QdDMZ
— WAM English (@WAMNEWS_ENG) January 31, 2022
दौरे के दौरान, राष्ट्रपति को मस्जिद के सांस्कृतिक दौरे के विशेषज्ञों में से एक ने शेख जायद ग्रैंड मस्जिद के महान संदेश के बारे में जानकारी दी. ये संदेश यूएई के दिवंगत संस्थापक की समृद्ध विरासत में सह-अस्तित्व, सहिष्णुता और खुलेपन की धारणा को रेखांकित करते हैं.
उन्हें मस्जिद के इतिहास, इस्लामी कला और वास्तुकला की खूबसूरती की विशेषताओं के बारे में भी बताया गया जो इस भव्य मस्जिद के हर कोने में झलकती है. मस्जिद की स्थापत्य कला विभिन्न संस्कृतियों के बीच समानता को दर्शाती है और कला के माध्यम से दुनिया को एकजुट करने का संदेश देती है.
इजरायली राष्ट्रपति को इस यात्रा के दौरान मस्जिद के दो विशिष्ट प्रकाशनों को भेंट स्वरूप दिया गया. पहली भेंट जो कि एक तस्वीर थी, उसका नाम था- Spaces Of Light. ये तस्वीर मस्जिद की तरफ से आयोजित वार्षिक फोटोग्राफी अवॉर्ड में चुनी गई श्रेष्ठ तस्वीर थी.
दूसरी भेंट के रूप में राष्ट्रपति को 'House Of God' नाम की एक किताब भेंट की गई. इस किताब में इस्लामी इतिहास के सभी पूजा स्थलों का जिक्र है. किताब में शेख जायद ग्रैंड मस्जिद से संबंधित जानकारी भी है.