गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार बम बरसा रहा इजरायल अब हिज्बुल्ला के ठिकानों पर भी एयरस्ट्राइक कर सकता है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्ला पर बड़ा हमला करने की चेतावनी दी है.
नेतन्याहू ने कहा,'अगर हिज्बुल्ला जंग भड़काने के प्रति बाज नहीं आएगा तो लेबनाना की राजधानी बेरूत को गाजा की तरह रौंद दिया जाएगा.' इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) से मिलने पहुंचे इजरायल के पीएम ने कहा कि अगर हिज्बुल्ला पूरी तरह से जंग शुरू करने पर अमादा है तो वह बेरूत और दक्षिणी लेबनान को गाजा बनते हुए देखने के लिए तैयार रहे. उसकी दूरी यहां से ज्यादा नहीं है.
हिज्बुल्ला ने इजरायल पर किया मिसाइल अटैक
इजरायली प्रधानमंत्री की यह चेतावनी तब आई है, जब हाल ही में हिज्बुल्ला ने लेबनान से इजरायल की धरती पर मिसाइल हमला किया है. इस हमले में इजरायल के एक 60 साल के शख्स की मौत हो गई है.
बंधकों को बचाने की कोशिश में जुटा इजरायल
नेतन्याहू ने IDF की उत्तरी कमान का दौरा करते हुए कहा,'हम जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं और ऐसा करेंगे.' बता दें कि इजरायल इस समय दो मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. दरअसल, इजरायल एक तरफ तो हमास की चंगुल में फंसे अपने बंधकों को बचाने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ इजरायल की सेना लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है.
यूरोपीय देश कर चुके हैं युद्धविराम की अपील
सात अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के बाद से ही हिज्बुल्ला रुक-रुककर इजरायल की तरफ हवाई हमले कर रहा है. इजरायल भी हमास और हिज्बुल्ला के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इससे पहले कई यूरोपीय देश मानवता को देखते हुए इजरायल से युद्धविराम की अपील कर चुके हैं. लेकिन इजरायली पीएम ने इस अपील को यह कहकर खारिज कर दिया है कि युद्धविराम का मतलब सीधे तौर पर हमास के सामने झुकना होगा.
हमास के हमले में मारे गए थे एक हजार इजरायली
बता दें कि इजरायल पर किए गए हमास के हमले में करीब एक हजार से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी. हालांकि, इसके जवाब में की गई इजरायली एयरस्ट्राइक में अब तक 16 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.