scorecardresearch
 

गाजा में इजरायली बमबारी, दो स्कूलों को बनाया निशाना, 33 ने गंवाई जान

इजरायल ने उत्तरी गाजा में हवाई हमले करके दो स्कूलों को निशाना बनाया, जिसमें 33 लोग मारे गए, जिनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं थे. संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की, विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया. हमले के दौरान स्कूल आश्रय स्थल बने हुए थे.

Advertisement
X
 इजरायल का गाजा पर हमला
इजरायल का गाजा पर हमला

इजरायल का गाजा में ताबड़तोड़ हवाई हमले जारी हैं. गुरुवार को इजरायल की वायुसेना द्वारा उत्तरी गाजा में दो स्कूल पर हमला किया गया. इस हमले में 33 लोगों को मौत हो गई है. मारे जाने वालों में अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है. जिन स्कूलों पर हमला हुआ है वो पहले ही शरणार्थियों के लिए आश्रय स्थल में बदल दिया गया था. 

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र ने जताई कड़ी आपत्ति

संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और निर्दोष नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में मारे गए बच्चों की उम्र 5 से 15 साल के बीच थी.

 यह भी पढ़ें: अरब ने अपनाने से किया इनकार, अब गाजावासियों को इजरायल भेजेगा इंडोनेशिया, क्यों लग रहे कयास?

हमलों से प्रभावित परिवारों में से कई ने बताया कि वे स्कूल के भीतर आश्रय लिए हुए थे, जब अचानक जोरदार धमाके की आवाजें सुनी गईं. उस समय सभी बच्चे कक्षा में थे और पढ़ाई कर रहे थे. यह घटना न केवल गाजा के लिए बल्कि दुनियाभर के लिए एक चेतावनी है कि संघर्ष के क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा कितनी महत्वपूर्ण है.

Advertisement

बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा पर जोर

अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों ने तुरंत युद्ध को समाप्त करने और हिंसा की चपेट में आए बच्चों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है. इस संघर्ष ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों और निर्दोष नागरिकों का होता है.

यह भी पढ़ें: जिस गाजा पर हमास को पालने-पोसने का था आरोप, वो क्यों हुआ खिलाफ, क्या विकल्प हैं अगर हमास सत्ता से हट जाए?

इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का इतिहास

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच दशकों से संघर्ष चला आ रहा है. इस संघर्ष का मूल कारण जमीन और राजनीतिक नियंत्रण है, जो वर्षों से क्षेत्रीय अस्थिरता का कारण बना हुआ है. दोनों देशों के बीच युद्ध एक बार फिर से तब तेज हो गया जब 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया. इस हमले में करीब 1200 इजरायली नागरिकों की जान चली गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement