इजरायल डिफेंस फोर्स के पूर्व चीफ और वॉर कैबिनेट के वर्तमान मंत्री गादी ईसेनकोट ने गाजा युद्ध में अपने बेटे के बाद अब भतीजे को भी खो दिया है. ईसेनकोट का नेफ्यू माओर मीर कोहेन की गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध लड़ते हुए मौत हो गई. मंत्री के बेटे गैल मीर ईसेनकोट की भी कुछ दिन पहले ही गाजा में युद्ध के दौरान मृत्यु हो गई थी.
माओर मीर कोहेन नियमित सैन्य ड्यूटी पर गाजा में तैनात थे. वह गादी ईसेनकोट की सौतेली बहन शेरोन ईसेनकोट और माइकल मिशेल कोहेन के बेटे थे. माओर और गैल के पेरेंट्स ने उनका नाम उनके दादा मीर के नाम पर रखा था. सार्जेंट मेजर (रिजर्व सर्विसेज) गैल मीर ईसेनकोट ने 7 दिसंबर को उत्तरी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान अपनी जान गंवा दी थी. वह बटालियन 699 में रिजर्विस्ट के रूप में कार्यरत थे.
'व्यर्थ नहीं जाने दूंगा बेटे और भतीजे का बलिदान'
गादी ईसेनकोट को जब अपने बेटे की मौत के बारे में सूचना मिली, उस वक्त वह मंत्री बेनी गैंट्ज के साथ दक्षिणी कमान के दौरे पर थे और एक मीटिंग में बैठे थे. गैल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को हुआ. हजारों लोग हर्जलिया सैन्य कब्रिस्तान में उन्हें विदाई देने के लिए एकत्र हुए. अपने बेटे को नम आंखों से अलविदा कहते हुए गादी ईसेनकोट ने कहा, 'मेरे छोटे बेटे गैलुश, आपकी मां और मैं आखिरी बार आपको सम्मानित करने के लिए यहां मौजूद हैं'.
गादी ईसेनकोट ने 7 अक्टूबर के दुर्भाग्यपूर्ण दिन को याद करते हुए बताया द यरुशलम पोस्ट को बताया कि कैसे उनके बेटे गैल ने युद्ध के लिए तैयारी की थी. उन्होंने कहा, 'वह हमास को खत्म करने के लिए गाजा युद्ध को आवश्यक मानता था'. गादी ईसेनकोट ने गैल के लिए यह कसम खाई कि उनके और अन्य सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'इजरायल एक मजबूत, प्रगतिशील और न्यायपूर्ण देश बना रहेगा, जैसा कि आप हमेशा चाहते थे'.