scorecardresearch
 

'मेरी फैमिली को किडनैप किया, वो जिंदा भी हैं या....', इजरायली महिला ने सुनाई हमास की क्रूरता की खौफनाक दास्तां

पीड़िता ने बताया कि मैंने एक वीडियो में देखा कि मेरे बेटे का किडनैप उसी तरह किया गया है जैसे आतंकवादियों द्वारा किया जाता है. मेरा बेटा वीडियो में कह रहा है कि मां प्लीज चुप रहो. मैं समझ सकती हूं कि उसे मेरी चिंता है. महिला ने बताया कि 8 घंटे तक ऐसे कमरे में थी, जिसमें न रोशनी थी, न पानी, न फोन. हमारे सैनिक आए और हमें उठाकर एक बड़ी जगह पर ले गए. खुशकिस्मती से हम जिंदा हैं.

Advertisement
X
गाजा बॉर्डर पर रहने वाली इजरायली महिला ने सुनाई आपबीती
गाजा बॉर्डर पर रहने वाली इजरायली महिला ने सुनाई आपबीती

इजरायल-हमास जंग के 13वें दिन हालात काफी भयावह हो चुके हैं. गाजा के अल अहली अस्पताल पर बुधवार को हुए अटैक में 500 लोगों की मौत हो चुकी है. इस जंग में कई लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों लोग घायल हो चुके हैं. जबकि सैकड़ों लोग ऐसे भी हैं जिन्हें हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया है. गाजा बॉर्डर पर रहने वाला एक परिवार भी इस जंग का दंश झेल रहा है. इस फैमिली के 5 मेंबर्स को हमास के आतंकियों ने बंधन बना लिया है. इस परिवार की एक महिला ने बताया कि मेरे परिवार के 5 सदस्यों का अपहरण कर लिया गया है. मेरी मां 80 साल की हैं. कल ही उनका जन्मदिन था. हमने उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया था. वह अमेरिकी नागरिक हैं. मेरा बेटा 12 साल और बेटी 16 साल की है. मेरी भतीजी नोया13 साल की है. जबकि मेरा एक्स हसबैंड 52 साल का है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि बहुत सारे आतंकवादी हमारे घर में घुसे और वह पागलों की तरह गोलियां बरसा रहे थे. मैंने देखा कि वह कई घरों में घुस-घुसकर लोगों की हत्या कर रहे थे. उन्होंने कई घरों में आग लगा दी. कई घरों में नरसंहार किया. मेरे बच्चे रोते हुए चिल्ला रहे थे कि मां मुझे घर ले जाओ.

हमास के आतंकी पागलों की तरह हत्या कर रहे

पीड़ित महिला ने खास बातचीत में बताया कि हम एक ही किबुत्ज़ यानी गांव में रहते हैं. जब ये जंग शुरू हुई तब मैं घर में अकेली थी. बाद में हमें अहसास हुआ कि हमने बहुत बड़े पैमाने पर बमबारी शुरू कर दी है. लिहाजा हम सुरक्षित बंकरों में चले गए. तभी मुझे मैसेज मिलने लगे कि ये सिर्फ बमबारी नहीं है. बल्कि आतंकी हमारे घरों में घुस आए हैं.वे घर-घर जाकर पागलों की हत्या कर रहे हैं. उन्होंने नरसंहार किया और कई घरों को जला दिया. लेकिन मैं सिर्फ इसलिए जिंदा बच गई क्योंकि मैं बंकर में थी. तभी मुझे अहसास हुआ कि जिंदा रहने के लिए यहीं रहना होगा. हमारे पास अपना कमरा नहीं है. हम इसे अंदर से बंद नहीं कर सकते. आतंकी मेरे दरवाजे के पीछे खड़े थे, मैं उन्हें सुन सकती थी. उन्होंने मेरा सारा घर तोड़ दिया.

Advertisement

मेरे पति खिड़की से कूदे, झाड़ियों में छिपे लेकिन...

पीड़िता ने बताया कि मुझे अपने परिवार के बारे में सिर्फ ये जानकारी मिली कि वह मेरे पति कमरे की खिड़की से कूदकर एक झाड़ी में छिप गए थे. ये उनकी बहुत बड़ी गलती थी. क्योंकि इसी वजह से उन्हें आतंकियों ने किडनैप कर लिया. मुझे अभी तक यह नहीं पता कि क्या उन्हें मार दिया गया है या वह अभी भी जिंदा हैं. मैंने एक वीडियो में देखा कि मेरे बेटे का किडनैप उसी तरह किया गया है जैसे आतंकवादियों द्वारा किया जाता है. मेरा बेटा वीडियो में कह रहा है कि मां प्लीज चुप रहो. मैं समझ सकती हूं कि उसे मेरी चिंता है. महिला ने बताया कि 8 घंटे तक ऐसे कमरे में थी, जिसमें न रोशनी थी, न पानी, न फोन. हमारे सैनिक आए और हमें उठाकर एक बड़ी जगह पर ले गए. खुशकिस्मती से हम जिंदा हैं.

मासूम बच्चों को टारगेट किया जा रहा

पीड़ित मां ने कहा कि मैं इजरायली सरकार के साथ ही कतर, तुर्की, मिस्र, अमेरिका, फ्रांस.. इस दुनिया में जो भी ताकतवर है उससे भीख मांगती हूं कि मेरे बच्चों और आम लोगों को तुरंत रिहा किया जाए. मेरी भतीजी ने मेरी बहन को एक मैसेज भेजा. लेकिन मैं ये मैसेज सुनना नहीं चाहती, मुझे डर लग रहा है. उन्होने कहा कि ये युद्ध नहीं है, जिसमें बेगुनाह लोगों और मासूम बच्चों को टारगेट किया जा रहा है. जिन्हें दवा की जरूरत है, उन्हें दवा नहीं मिल रही. मेरी भतीजी एक स्पेशल चाइल्ड है, क्या आप उसके बारे में एक मिनट के लिए भी कल्पना कर सकते हैं? शायद नहीं.

Advertisement

मेरी फैमिली निर्दयी हाथों में

हमारे गांव में 80 लोग हैं. इसमें बच्चे और बूढ़े और महिलाएं शामिल हैं. जो लोग शांति के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, उनका अपहरण कर लिया गया है. काश ये एक बुरा सपना होता. लेकिन सोचकर डर लगता है कि ये सच है. अब आलम ये है कि नींद तक नहीं आती. भूख नहीं लग रही. मुझे अपनी परवाह नहीं है. मैं अपने बच्चों को लेकर डरी हुई हूं. मुझे नहीं पता कि वे क्या खा रहे हैं. कैसे रह रहे हैं. वे क्रूर और निर्दयी हाथों में हैं. वे निर्दोष लोग हैं. उन्हें छोड़ दीजिए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement