तुर्की के अतातुर्क एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की अब तक कोई खबर नहीं है. इस्तांबुल के इस एयरपोर्ट पर तीन संदिग्ध आईएस आतंकियों ने आत्मघाती धमाका किया, जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई है. इस हमले में 140 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास इस्तांबुल सरकार के संपर्क में है और मदद चाहने वाले भारतीयों के लिए आपातकालीन नंबर दिए हैं. मंत्रालय ने कहा कि किसी भारतीय के हताहत होने के बारे में अब तक कोई खबर नहीं है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक बाद एक रीट्वीट कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए- 05303142203, +90-530-5671095/8258037/4123625
Terror attack at Istanbul Atatrk Airpt. Entry/Exit pts shut. Indians req assist, pls call +90-530-5671095/8258037/4123625/ #IndianEmbassyTR
— India in Istanbul (@CGI_Istanbul) June 28, 2016
You may also contact First Secretary, Embassy of India, Ankara at 05303142203 @CGI_Istanbul
— India in Turkey (@IndianEmbassyTR) June 28, 2016
एयरपोर्ट पर हुआ हमला अमानवीय: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने इसे अमानवीय और भयावह करार दिया. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'इस्तांबुल में हुआ हमला अमानवीय और भयावह है. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
Attack in Istanbul is inhuman & horrific. I condemn it strongly. My thoughts are with bereaved families. May the injured recover quickly.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 29, 2016
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी घटना की कड़ी निंदा की है. उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बाबत ट्वीट भी किए गए. राहुल फिलहाल विदेश दौरे पर हैं.
Shocked &deeply saddened by news of yet another terror attack in #Istanbul.Strongly condemn this cowardly attack on innocents
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 29, 2016
My prayers are with the families of the victims & the ppl of #Istanbul
— Office of RG (@OfficeOfRG) June 29, 2016
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.
Killing of people in the Istanbul airport blasts is a highly condemnable act of violence.My prayers are with injured & the bereaved families
— Arun Jaitley (@arunjaitley) June 29, 2016
हमले से कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर थे रितिक रोशन
इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले में बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन बाल-बाल बच गए. हमले से कुछ देर पहले रितिक एयरपोर्ट पर ही थे और वहां निकलने के बाद ही हमला हो गया. इस बात की जानकारी खुद रितिक ने ट्वीट करके दी.
रितिक ने ट्वीट कर बताया कि इस्तांबुल एयरपोर्ट पर जिस समय तीन आत्मघाती हमले हुए उससे कुछ समय पहले वह उसी एयरपोर्ट पर थे. रितिक इस्तांबुल में छुट्टियां बिताने गए थे.
missed connecting flight at Istanbul n wer stuck at airport next flight ws next day,but took economy n flew out earlier. #Prayers4istanbul
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 28, 2016
Ws helped by d kindest staff at Istanbul arport hours ago. Shocking news. Innocents killed 4 religion.V must stand united against terrorism.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 29, 2016
हमले में ISIS के शामिल होने के संकेत: तुर्की के PM
तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने बुधवार को कहा कि शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुए तिहरे आत्मघाती हमले में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ है. उन्होंने आधिकारिक रूप से मरने वालों की संख्या 36 बताई है.
बिनाली ने घटनास्थल पर कहा, 'ताजा सूचना के अनुसार 36 लोगों की जान चली गई है. सबूत दाएश (आईएस) की ओर इशारा करते हैं. प्रधानमंत्री ने आंकड़ा दिए बिना कहा कि हमलों में अनेक लोग घायल हुए हैं. यिलदिरिम ने कहा कि तीन आत्मघाती बम हमलावरों ने खुद को विस्फोट से उड़ाने से पहले यात्रियों पर स्वचालित राइफलों से गोलीबारी की.
उन्होंने हमलावरों की पहचान या राष्ट्रीयता के बारे में कुछ नहीं कहा. यिलदिरिम ने कहा कि हमलावर टैक्सी से एयरपोर्ट पर पहुंचे. उन्होंने अतातुर्क एयरपोर्ट पर किसी तरह की सुरक्षा विफलता से इनकार किया. यह एयरपोर्ट यूरोप के सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है.
पीड़ितों में कुछ विदेशी नागरिक भी
यिलदिरिम ने बताया कि पीड़ितों में कुछ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कई घायलों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. तुर्की के एक अन्य अधिकारी ने सरकारी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि दो हमलावरों ने पुलिस की गोलीबारी के बाद अंतरराष्ट्रीय आगमन टर्मिनल के प्रवेश पर विस्फोट किया, जबकि तीसरे हमलावर ने गेट पर खुद को उड़ा लिया. अधिकारी ने गृह मंत्रालय की जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी हमलावर टर्मिनल के प्रवेश पर सुरक्षा जांच से बचकर नहीं निकल सका.