केरल के एक आईटी इंजीनियर का तनाव-ग्रस्त लीबिया में अज्ञात मिलिशिया ने अपहरण कर लिया है. कोझिकोड के रहने वाले 43 वार्षीय रेगी जोसेफ का 31 मार्च को सरकार विरोधी समूह ने उनके दफ्तर से अपहरण कर लिया है.
जोसेफ का ऑफिस लीबिया की राजधानी त्रिपोली के पास सोक-अल-जुमा में है. जोसेफ के अलावा तीन लीबियाई नागरिकों का भी अपहरण हुआ है.
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में इंजीनियर हैं जोसेफ
जोसेफ एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अल-दीवान में इंजीनियर हैं. वह इस कंपनी में राष्ट्रीय नागरिक डेटाबेस बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना से जुड़े हैं. सरकार विरोधी गुटों ने इस कंपनी के सर्वर को महीने भर पहले हैक करने की कोशिश की थी.
त्रिपोली में रहता है जोसेफ का परिवार
जोसेफ त्रिपोली में अपनी पत्नी और तीन बेटियों के रहते हैं. उनकी पत्नी शिनुजा पिछले दो वर्षों से त्रिपोली स्थित
टीएमसी अस्पताल में नर्स हैं.
पत्नी ने भारतीय दूतावास से मांगी मदद
जोसेफ के पिता का कहना है कि उनकी बहू ने भारतीय दूतावास से मदद मांगी है. कोझिकोड के सांसद एमके राघवन ने केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने इस मामले की जानकारी रखने की बात भी कही है.