scorecardresearch
 

इटली PM जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ जांच के आदेश, ICC के वांटेड लीबियाई अधिकारी की रिहाई का मामला

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी पर लीबिया के एक पुलिस अधिकारी की रिहाई को लेकर न्यायिक जांच शुरू हुई है. आईसीसी ने स्पष्टीकरण मांगा है. इनके अलावा, उनकी कैबिनेट के कुछ मंत्रियों के खिलाफ भी जांच चल रही है. हालांकि, इस जांच की वजह से मेलोनी को इस्तीफा नहीं देना होगा.

Advertisement
X
इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी
इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ एक न्यायिक जांच शुरू की गई है. आरोप है कि उन्होंने लीबिया के एक पुलिस अधिकारी को रिहा कर दिया है, जिनपर आईसीसी के अरेस्ट वॉरंट के बाद गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन्हें इस्तीफा देने की कोई बाध्यता नहीं है और इटली में जांच का सामना करना दोष का प्रमाण नहीं है और यह भी नहीं कि कोई औपचारिक चार्ज इसके पीछे लगेगा.

Advertisement

मसलन, दावा है कि ओसामा अलमासरी नजीम नाम के लीबियाई पुलिस अधिकारी को रिहा कर दिया, जिनपर मानवता के खिलाफ अपराध करने का आरोप है. इस मामले में इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (आईसीसी) ने उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था. इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही इटली पीएम ने उन्हें रिहा कर दिया.

यह भी पढ़ें: मेलोनी के सामने घुटने पर बैठा ये PM, फिर गिफ्ट दिया और लगाया गले... वीडियो वायरल

आईसीसी ने इटली पीएम मेलोनी से मांगा स्पष्टीकरण

अब आईसीसी ने इटली पीएम मेलोनी से स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर उन्होंने लिबियाई पुलिस अधिकारी को रिहा क्यों किया. आईसीसी ने साथ ही कहा कि रिहाई को लेकर कोर्ट से किसी तरह का विचार-विमर्श नहीं किया गया था. मेलोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बयान जारी किया और कहा कि उन्हें ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

इटली पीएम और कैबिनेट मंत्रियों के खिलाफ न्यायिक जांच

मेलोनी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''मुझे ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता. मैं घबराउंगी नहीं.. इसलिए मैं कहती हूं कि मुझे वो लोग पसंद नहीं करते जो नहीं चाहते हैं कि इटली बदले और बेहतर बने." सिर्फ पीएम ही नहीं बल्कि उनकी कैबिनेट के टॉप मंत्रियों के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को बताया 'फैंटास्टिक वूमेन'

मसलन, जॉर्जिया मेलोनी ने बताया कि न्याय मंत्री कार्लो नॉर्डियो, आंतरिक मंत्री मत्तेओ पिएन्तेडोसी और खुफिया मामलों के लिए मंत्रिमंडल के अंडरसेक्रेटरी, अल्फ्रेडो मंटोवानो के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement