इटली की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को यौन संबंध बनाने के लिए नाबालिग यौनकर्मी को भुगतान करने के मामले में दोषी ठहराते हुए सात वर्ष की सजा सुनायी.
अदालत ने इसके साथ बर्लुस्कोनी को सत्ता का दुरुपयोग करने का दोषी ठहराते हुए उन्हें सार्वजनिक पद ग्रहण करने से भी प्रतिबंधित कर दिया.
बर्लुस्कोनी का निजी कमरा, जहां वेश्याओं से...
न्यायाधीशों ने बर्लुस्कोनी को अभियोजकों द्वारा किये गए अनुरोध से अधिक सजा सुनायी. अभियोजकों ने 76 वर्षीय बलरुस्कोनी को छह वर्ष की सजा दिये जाने की मांग की थी.
बर्लुस्कोनी के वकील निक्कोलो गेदिनी ने सजा सुनाये जाने के बाद कहा कि यह सजा ‘पूरी तरह से न्याय विरुद्ध है. न्यायाधीशों ने अभियोजकों के अनुरोध से अधिक सजा सुनायी.’
इस दौरान अदालत कक्ष में मौजूद प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह ने फैसले का स्वागत किया और राष्ट्रीय गीत भी गाया. बर्लुस्कोनी को सजा सुनाये जाने के साथ ही उनके खिलाफ गत दो वर्ष से जारी सुनवायी समाप्त हो गयी. सजा तब तक निलंबित रहेगी जबकि सभी अपीलों का निपटारा नहीं हो जाता. इस प्रक्रिया में कई वर्षों का समय लगने की संभावना है.
बर्लुस्कोनी की आयु देखते हुए ऐसी संभावना कम ही है कि वह कभी जेल की कोठरी देख पाएंगे क्योंकि इटली में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए सजा के दिशानिर्देश उदार हैं.