scorecardresearch
 

इटली के पूर्व पीएम बर्लुस्कोनी को 1 साल की सजा

इटली की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के मालिकाना हक वाले अखबार में पुलिस वायरटैप से लीक प्रतिलिपि के प्रकाशन के मामले में उन्हें एक साल जेल की सजा सुनायी है.

Advertisement
X
सिल्वियो बर्लुस्कोनी
सिल्वियो बर्लुस्कोनी

इटली की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के मालिकाना हक वाले अखबार में पुलिस वायरटैप से लीक प्रतिलिपि के प्रकाशन के मामले में उन्हें एक साल जेल की सजा सुनायी है.

कर धोखाधड़ी और एक नाबालिग महिला यौनकर्मी से यौन संबंध कायम करने के मामलों में भी आरोपी बर्लुस्कोनी खुद को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील कर सकते हैं. इटली के कानून के मुताबिक यदि बर्लुस्कोनी अपील करते हैं तो उनकी सजा पर रोक लग जाएगी.

इटली में किसी को सजा सुनाने से जुड़े दिशानिर्देश कहते हैं कि 75 साल से ज्यादा उम्र के दोषी को यदि दो साल से कम की सजा हुई है तो उसे जेल नहीं जाना होगा.

अरबपति मीडिया कारोबारी बर्लुस्कोनी की उम्र 76 साल है.

Advertisement
Advertisement