scorecardresearch
 

Exclusive: आतंकी तैर कर आएंगे भारत पर हमला करने? मसूद अजहर के टेप से खुलासा

आतंकी मसूद अजहर के इस टेप में मुस्लिम युवाओं को तैराकी सीख कर समुद्री जेहाद छेड़ने की बात कही गई है. ऑडियो टेप के इस अंश में मसूद अजहर कहता हुआ पाया गया है कि 'इंसान थोड़ी मेहनत करे तो बहुत कुछ हासिल कर सकता है.

Advertisement
X
मौलाना मसूद अजहर, फाइल फोटो
मौलाना मसूद अजहर, फाइल फोटो

Advertisement

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत को लेकर अपनी नापाक साजिश से बाज नहीं आ रहा है. दरअसल आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर का एक सनसनीखेज ऑडियो टेप सामने आया है, जिसमे समुद्र के रास्ते हमले करने के लिए बड़े पैमाने पर जिहादियों की फौज खड़ी करने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

मुस्लिम युवा तैराकी सीख बने समुद्र जिहादी

आतंकी मसूद अजहर के इस टेप में मुस्लिम युवाओं को तैराकी सीख कर समुद्री जेहाद छेड़ने की बात कही गई है. ऑडियो टेप के इस अंश में मसूद अजहर कहता हुआ पाया गया है कि 'इंसान थोड़ी मेहनत करे तो बहुत कुछ हासिल कर सकता है....तैराकी भी एक हुनर है...दीन जेहाद, मजबूती और खिदमत की खातिर ये हुनर सीखना चाहिए....काश मुसलमान पानी को जिहादी दोस्त बनाते....तो दुनिया खैर से भर जाती'

Advertisement

एक लाख मुस्लिम युवा तैराक तैयार करने की योजना

मसूद अजहर के मुताबिक आने वाले दिनों में एक लाख मुस्लिम युवा तैराक तैयार करने की योजना है जिसका जिम्मा उसने अपने सिर लिया है. अजहर का कहना है कि 'सर्दियां शुरू होने से पहले पहले कम से कम एक लाख मुसलमान तैराकी की मुबारक अमल को सीख लेंगे.....और जब सीख लेंगे तो उनको उम्र भर दुआएं देंगे जिन्होंने उन्हें इसके लिए दावत दी थी.'

इसे पढ़ें:  Exclusive: 'समुद्री जेहाद' के जरिये भारत में 26/11 जैसे हमले की फिराक में जैश-ए-मोहम्मद

तैराकी कैसे करें ?

यही नहीं मौलाना मसूद अजहर इस टेप में तैराकी कैसे करें इसे लेकर गुर भी सिखाता हुआ पाया गया है. जिसमें वह कह रहा है कि 'तैराकी सीखने जाएं तो जिस्म ढक लें....घुटनों तक जिस्म ढका हो....आप के रोशन में बाहरी जेहन में जिहाद करवटें लेने लगेगा........हुजूर.........ने इरशाद फरमाया....मेरे साथ जिहाद नहीं किया उसे चाहिए कि समंदर में जेहाद करे'

कश्मीरी युवाओं के लिए ऑनलाइन प्रोपेगेंडा

आतंक का आका मौलाना मसूद अजहर इस टेप मे अपनी ऑनलाइन प्रोपेगेंडा मैगजीन रंगोनूर में कश्मीरी युवाओं को तैराकी सीखने के लिए प्रेरित करने के लिए संदेश नहीं छप पाने को लेकर भी खेद जता रहा है. मसूद अजहर कहता है कि 'दो हफ्ते तैराकी वाले रिसाला पर तर्जुमा करने और रंगोनूर में छापने का इरादा है....लेकिन कुछ हालात की वजह से ये नहीं हो सका....जबकि ये एक घंटे का काम है....दो हफ्ते तर्जुमा पेश नहीं करने पर मेरा भी दिल यही चाह रहा है...लेकिन दोनों हाथ जोड़ना अच्छा नहीं है....इसलिए हाथ जोड़े बगैर मैं आपसे दिल की गहराई से माजरथ करता हूं....जिंदगी रही तो अगले हफ्ते जरूर आ जाएगा'

Advertisement

Advertisement
Advertisement