scorecardresearch
 

स्वीडन में ऐसा क्या हुआ कि बोल पड़े जयशंकर- आपके मुंह में घी-शक्कर

विदेश मंत्री जयशंकर स्वीडन के दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान भारत में हो रहे बदलावों और विदेशों में रह रहे भारतीयों के लिए पैदा हुए अवसरों पर बात की. उन्होंने कहा कि कहा कि मैं वास्तव में भारतीय संस्कृति का वैश्वीकरण होते देख सकता हूं. लेकिन यह कई कारकों पर हो रहा है. पहला यह भारतीय समुदाय के प्रसार की वजह है. दूसरी वजह हम खुद हैं. 

Advertisement
X
विदेश मंत्री जयशंकर (फाइल फोटो)
विदेश मंत्री जयशंकर (फाइल फोटो)

विदेश मंत्री जयशंकर स्वीडन के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने स्वीडन में बसे प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की. उन्होंने यहां भारतीय समुदाय से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि आपके मुंह में घी-शक्कर, जिसके बाद सभी ठहाका लगाकर हंसने लगे.

Advertisement

जयशंकर ने भारत में हो रहे बदलावों और विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए पैदा हुए अवसरों पर बात की. यह पूछे जाने पर कि क्या वैश्वीकरण के युग में पश्चिमी देश हैमबर्गर के बजाए पानी पुरी खाना शुरू करेंगे या फिर एचएंडएम टीशर्ट पर न्यूयॉर्क के बजाए नई दिल्ली छपा हुआ नजर आएगा? 

जयशंकर ने कहा कि मैं नहीं जानता कि आपमें से कितने लोग हिंदी समझते हैं.

 

लेकिन आप जानते हैं कि हिंदी में एक शब्द है, आपके मुंह में घी-शक्कर. इतना सुनते ही वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दी. 

जयशंकर ने कहा कि मैं वास्तव में भारतीय संस्कृति का वैश्वीकरण होते देख सकता हूं. लेकिन यह कई कारकों पर हो रहा है. पहला यह भारतीय समुदाय के प्रसार की वजह है. दूसरी वजह हम खुद हैं. 

Advertisement

बता दें कि जयशंकर स्वीडन में ईयू इंडो पैसिफिक मिनिस्ट्रियल फोरम में हिस्सा लेने आए थे. इस दौरान उन्होंने फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, साइप्रस, लात्विया, लिथुआनिया और रोमानिया के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की. मालूम हो कि भारत और स्वीडन इस साल अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement