विदेश मंत्री इस समय ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिनों के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पॉलिसी पर चर्चा की.
जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिकी सरकार बहुध्रुवीयता (Multipolarity) की ओर बढ़ रही है, जो भारत के हितों के अनुरूप है. दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते की जरूरत पर सहमति जताई है.
लंदन में बुधवार शाम चैथम हाउस थिंक टैंक में 'भारत का उदय और विश्व में भूमिका' के नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में जयशंकर से ट्रंप सरकार के कार्यकाल के शुरुआती सप्ताह और रेसिप्रोकल टैरिफ पर उनकी राय मांगी. इस पर उन्होंने कहा कि हम एक ऐसे राष्ट्रपति और प्रशासन को देख रहे हैं जो बहुध्रुवीयता की ओर बढ़ रहा है और यह ऐसी चीज है जो भारत के अनुकूल है.
जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के नजरिए से देखें तो क्वाड में हम दोनों देशों की बड़ी साझेदारी है. यह एक अच्छा मॉडल है, जो दोनों के लिए काम करता है. क्वाड में भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान भी है.
टैरिफ मुद्दे पर क्या बोले जयशंकर?
जयशंकर ने कहा कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इस समय वॉशिंगटन में हैं, जहां वह द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा कर सकते हैं.
टैरिफ को लेकर हमारी काफी विस्तृत बातचीत हुई है और दोनों देशों ने द्विपक्षीय ट्रेड एग्रीमेंट की जरूरत पर सहमति जताई है. वहीं, रूस और यूक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका के बारे में पूछने पर जयशंकर ने कहा कि हम उन कुछेक देशों में शामिल हैं, जो कई स्तरों पर रूस और यूक्रेन दोनों से लगातार बात कर रहे हैं. जब भी ऐसा लगेगा कि भारत इस दिशा में कुछ कर सकता है तो हम आगे बढ़ेंगे.