scorecardresearch
 

'जो मोदी को गिरफ्तार करेगा, हम उसे एक अरब रुपए देंगे'

पाकिस्तान के एक सांसद ने हिमाकत की हद कर दी है. जमात-ए-इस्लामी के चीफ और सांसद सिराजुल हक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक अरब रुपये का इनाम घोषित कर डाला है.

Advertisement
X
Siraj ul Haq
Siraj ul Haq

पाकिस्तान के एक सांसद ने हिमाकत की हद कर दी है. जमात-ए-इस्लामी के चीफ और सांसद सिराजुल हक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक अरब रुपये का इनाम घोषित कर डाला है.

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, सिराजुल हक ने पाक अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में समर्थकों की जनसभा को संबोधित करते हुए यह बेतुका ऐलान किया.

हक ने कहा, 'मैं मोदी से कहना चाहता हूं कि वह सलाउद्दीन को गिरफ्तार नहीं कर सकते. हम तुम्हारे दांत तोड़ देंगे. तुम कहते हो कि सलाउद्दीन को जो गिरफ्तार करेगा, उसको 50 करोड़ दोगे. लेकिन मैं कहता हूं जो मोदी को गिरफ्तार करेगा, हम उसे एक अरब रुपए देंगे.'

सिराजुल हक पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट का सदस्य भी है. अपने भाषण में सिराजुल ने यह भी कहा कि कश्मीर का मुद्दा 'बस डिप्लोमेसी' या 'फनकार डिप्लोमेसी' से हल नहीं होगा.

सिराजुल ने कहा कि भारत कभी भी पाकिस्तान का दोस्त नहीं हो सकता और जो कोई भारत से दोस्ती चाहता है उसे मुंबई चले जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement