इजरायल और हमास के बीच पिछले छह महीने से जंग जारी है. इजरायल की ओर से गाजा में जारी जवाबी कार्रवाई में अब तक 33 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इसी बीच कैरेबियन देश जमैका ने फिलिस्तीन को एक अलग देश के रूप में मान्यता देने की घोषणा की है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जमैका की विदेश मंत्री कामिनी जॉनसन स्मिथ ने कहा है कि जमैका सैन्य कार्रवाई के बजाय राजनयिक बातचीत के माध्यम से इजरायल-फिलिस्तीन में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है.
विदेश मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि फिलिस्तीन को मान्यता देने का निर्णय संयुक्त राष्ट्र के उन चार्टर सिद्धांतों के अनुरूप है जो देशों के बीच आपसी सम्मान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ लोगों के स्वतंत्र अधिकार को मान्यता देता है.
7 अक्टूबर के बाद से ही इजरायल हमास के आतंकियों को गाजा के साथ-साथ लेबनान और सीरिया में भी अपने दुश्मनों को निशाना बना रहा है.
हमास के चंगुल से छुड़ाने के लिए इजरायली वॉर कैबिनेट की बैठक
इजरायली वॉर कैबिनेट ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के प्रयासों को लेकर चर्चा शुरू कर दी है. वॉर कैबिनेट ने इसको लेकर रविवार देर रात एक बैठक बुलाई थी. इस वॉर कैबिनेट में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट, नेशनल यूनिटी पार्टी के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज शामिल थे.
रविवार को इजरायल सरकार के प्रेस कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो बयान में नेतन्याहू ने कहा, "इस रात हमारे 133 प्यारे भाई और बहनें अभी-भी हमास के नरक में कैद हैं. उन्होंने हमास पर बंधकों को छोड़ने के समझौते को सीधे खारिज करने का आरोप लगाया.
बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा इजरायल
रिपोर्ट के मुताबिक, सीजफायर के दौरान हमास शेष इजरायली बंधकों में से 40 को रिहा करेगा. जिनमें सभी महिलाओं के साथ-साथ बीमार और बुजुर्ग पुरुष भी शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बदले इजरायल सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने रविवार को बेर्शेबा में दक्षिणी कमान मुख्यालय में युद्ध योजनाओं को मंजूरी दे दी. इस बीच आईडीएफ ने बताया कि इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में तुल्कर्म के पास नूर अल-शम्स शरणार्थी शिविर में दो दिवसीय ऑपरेशन पूरा कर लिया है.
कहां स्थित है जमैका
जमैका कैरेबियन सागर में स्थित एक द्वीप देश है. यह ग्रेटर एंटिल्स और कैरिबियन का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है. जमैका, क्यूबा के दक्षिण में लगभग 145 किलोमीटर और हिस्पानियोला के पश्चिम में 191 किलोमीटर दूर स्थित है.
जमैका का कुल क्षेत्रफल 10,990 वर्ग किलोमीटर है और इसकी जनसंख्या 28.12 लाख है. जमैका की आधिकारिक भाषा अंग्रेजी है.