जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद एक बार फिर ट्विटर के जरिए भारत के खिलाफ आग उगल रहा है. हाल ही एनआईए की रिपोर्ट के बाद उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था, जबकि हाफिज अब एक दूसरे ट्विटर अकाउंट के साथ फिर से सक्रिय हो गया है.
बता दें कि खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद हाफिज के ट्विटर अकाउंटर @HafizSaeedLive को ब्लॉक कर दिया गया था, वहीं अब यह आतंकी @HafizSaeedNow के साथ फिर से सक्रिय हो गया है. यह अकाउंट दिसंबर 2014 में ही बना था, जिस पर खबर लिखे जाने के 19 घंटे पहले से सक्रियता बढ़ गई है.
गौरतलब है कि हाफिज ने पिछले दिनों में कश्मीर में मारे गए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी से संबंधित कई कमेंट्स और तस्वीरें ट्वीट की थीं. उसने पाक अधिकृत कश्मीर में बुरहान से मीटिंग की तस्वीरें भी ट्वीट की थी.