अमेरिका के औरोरा में बैटमैन सीरीज की फिल्म के प्रीमियर के दौरान फायरिंग कर 12 लोगों की हत्या करने वाला बंदूकधारी सजा-ए-मौत से बच गया है. उसे उम्रकैद की औपचारिक सजा 24 से 26 अगस्त के बीच सुनाई जाएगी.
कोलोराडो की ज्यूरी 27 वर्षीय जेम्स होम्स को मृत्युदंड देने पर एकमत नहीं हो पाई. जेम्स के वकील ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताते हुए दया की अपील की थी. नौ महिलाओं और तीन पुरुषों के पैनल में से एक ने इसे मान लिया.
जेम्स को पिछले महीने हत्या, हत्या की कोशिश और विस्फोटक रखने समेत कई मामलों में दोषी पाया गया था. जेम्स ने औरोरा में 20 जुलाई 2012 को सेंचुरी 16 थियेटर में ‘द डार्क नाइट राइजेज’ के प्रीमियर के दौरान गोलीबारी की थी.