scorecardresearch
 

अमेरिका के सिनेमाघर में गोलीबारी करने वाला मृत्युदंड से बचा, होगी उम्रकैद

बैटमैन सीरीज की फिल्म के प्रीमियर के दौरान फायरिंग कर 12 लोगों की हत्या करने वाला अमेरिकी बंदूकधारी सजा-ए-मौत से बच गया है. उसे उम्रकैद की औपचारिक सजा 24 से 26 अगस्त के बीच सुनाई जाएगी.

Advertisement
X
James Holmes
James Holmes

अमेरिका के औरोरा में बैटमैन सीरीज की फिल्म के प्रीमियर के दौरान फायरिंग कर 12 लोगों की हत्या करने वाला बंदूकधारी सजा-ए-मौत से बच गया है. उसे उम्रकैद की औपचारिक सजा 24 से 26 अगस्त के बीच सुनाई जाएगी.

Advertisement

कोलोराडो की ज्यूरी 27 वर्षीय जेम्स होम्स को मृत्युदंड देने पर एकमत नहीं हो पाई. जेम्स के वकील ने उसे मानसिक रूप से बीमार बताते हुए दया की अपील की थी. नौ महिलाओं और तीन पुरुषों के पैनल में से एक ने इसे मान लिया.

जेम्स को पिछले महीने हत्या, हत्या की कोशिश और विस्फोटक रखने समेत कई मामलों में दोषी पाया गया था. जेम्स ने औरोरा में 20 जुलाई 2012 को सेंचुरी 16 थियेटर में ‘द डार्क नाइट राइजेज’ के प्रीमियर के दौरान गोलीबारी की थी.

Advertisement
Advertisement