मंगलवार को जापान की बुलेट ट्रेन को इमरजेंसी में रोकना पड़ा. दरअसल एक पैसेंजर को ज्वलंत पदार्थ में तर पाया गया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 30 वर्ष के इस व्यक्ति ने खुद को आग लगाने की कोशिश की थी.
धुएं से बिगड़ी यात्रियों की हालत
ट्रेन में धुआं उठने से दो लोगों की तबीयत भी खराब हो गई. ये बुलेट ट्रेन ओसाका से टोक्यो जा रही थी. टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया है कि एक डिब्बा धुएं से भर गया और पैसेंजर रुमाल से चेहरे को ढके बाहर निकल रहे थे.
एक अधिकारी का कहना है कि इमरजेंसी बटन दबाने से ट्रेन रुकी. जिसके बाद उस पैसेंजर का पता चल पाया. हालांकि इस घटना की पूरी जानकारी अबतक सामने नहीं आई हैं.
जापान की सुपरफास्ट बुलेट ट्रेन को उनकी गति और सुरक्षा के लिए जाना जाता है.