जापान के विदेश मंत्री फूमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर कड़ा ऐतराज जताया है. उत्तर कोरिया ने आज तड़के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. उत्तर कोरिया के इस कदम को जापान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया है.
जापानी सीमा में नुकसान की खबर नहीं
जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार तड़के स्थानीय समयानुसार लगभग 5.54 बजे जापानी सागर में मिसाइल दागी. हालांकि, अभी इससे जापान की सीमा में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया से आत्मसंयम बरतने को कहा है.
परीक्षण के बाद बुलाई मीटिंग
जापान ने मिसाइल परीक्षण के तुरंत बाद अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की मीटिंग बुलाई. संबंधित मंत्रालयों को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ मिलकर इस परीक्षण से संबंधित सूचनाओं को इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने के निर्देश दिए.
प्रतिबंध के बावजूद किया परीक्षण
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से उत्तर कोरिया पर नये प्रतिबंध लगाने के बावजूद देश ने छोटी और मध्यम दूरी की कई मिसाइलों का परीक्षण किया है.