scorecardresearch
 

जापान में भूकंप से हिल गईं सारी इमारतें, देखें रोंगटे खड़ा कर देने वाला वीडियो

जापान में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और कई जानें गई हैं. भूकंप से जुड़़ी कई वीडियो सामने आई हैं जिनमें भूकंप की तीव्रता को महसूस किया जा सकता है. भूकंप से बाद सूनामी का एलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
X
जापान में भूकंप से तेज झटके से कई घरों को नुकसान पहुंचा है (Photo- AFP)
जापान में भूकंप से तेज झटके से कई घरों को नुकसान पहुंचा है (Photo- AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जापान में भूकंप के तेज झटके
  • वीडियो में दिखा भूकंप का भयानक मंजर
  • घरों की बिजली गुल, गिर पड़ी पत्थर की दीवार

जापान में बुधवार रात आए भूकंप को लेकर सामने आ रही तस्वीरें और वीडियो काफी डरा देने वाली हैं. वीडियो देखकर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा लगाया जा सकता है. 7.3 तीव्रता वाले भूकंप ने रात 8:06 मिनट पर दस्तक दी और पूरे जापान को हिलाकर रख दिया. भूकंप का केंद्र राजधानी टोक्यो के 297 किमी उत्तर-पश्चिम में था. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement

सेंट्रल जापान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आकाश में तेज बिजली चमकती दिख रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर के सभी मकान तेजी से हिल रहे हैं. तेज कंपन के बाद ये देखा जा सकता है कि शहर की बिजली गुल हो गई है.

एक दूसरा वीडियो सामने आया है जो किसी ट्रेन के अंदर का है. भूकंप की वजह से ट्रेन के डिब्बे हिलते दिख रहे हैं और ट्रेन के अंदर के सपोर्ट हैंडल भी तेजी से हिल रहा है.

घरों के अंदर के भी कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें घर तेजी से हिलते दिखे हैं. तेज भूकंप के झटके से घरों की बिजली जाती दिखी.

ऑफिसों में डेस्क से कंप्यूटर गिरते दिखे. सुपरमार्केट्स के सामान भरभराकर गिरते दिखे और सड़कों पर दरारें पड़ गईं.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के बाद टोक्यो के 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गई. अधिकारी शहर में बिजली के लिए लगातार काम कर रहे हैं लेकिन जानकारी मिली है कि अभी तक टोक्यो में अंधेरा छाया हुआ है. 

एएफपी ने बताया कि भूकंप से चार लोगों की जान गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं, भूकंप ने इमारतों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है और फुकुशिमा सहित जापान के सभी परमाणु संयंत्र सुरक्षित हैं.

फुकुशिमा में एक बुलेट ट्रेन हालांकि भूकंप के कारण पटरी से उतर गई और सेंडई में पत्थर की एक दीवार गिर गई.

जापान में अक्सर आते रहते हैं भूकंप

जापान पैसिफिक रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में पड़ता है. 40 हजार किलोमीटर लंबा ये क्षेत्र भूकंप के लिए काफी संवेदनशील माना जाता है. जापान में साल 2011 में भूकंप के कारण सबसे बड़ी तबाही का मंजर देखा था. फुकुशिमा में भूकंप और उसके बाद आए सुनामी के कारण 18 हजार लोग मारे गए थे.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि सरकार तीन दिनों तक अलर्ट पर है ताकि किसी भी संभावित तबाही को रोका जा सके. 

Advertisement
Advertisement