Shinzo Abe Shot Dead: जापान के पूर्व पीएम शिंजो की आज हत्या हो गई है. उनको चुनावी सभा के दौरान दो गोलियां मारी दी गई थीं. संदिग्ध हत्यारे को मौके पर ही पकड़ लिया गया था. फिलहाल जापान में शोक की लहर है. वहीं बाकी दुनिया भी इस हमले के हैरान है. पीएम मोदी ने शिंजो आबे की हत्या पर दुख जताया है. इसके साथ ही ऐलान किया है कि कल भारत में राष्ट्रीय शोक रहेगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर गहरा शोक जताते हुए व्हाइट हाउस पर झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया है. बाइडेन ने शिंजो आबे को जापान के लोगों का सच्चा सेवक और अमेरिका का एक भरोसेमंद दोस्त बताया.
यूपी में जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन को लेकर कल एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. इस संबंध में यूपी शासन ने आदेश जारी किया है. मालूम हो कि केंद्र सरकार ने भी 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक रखा है. नेपाल में भी राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है.
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या के बाद दुनियाभर में शोक की लहर है. वहीं भारत के बाद अब नेपाल ने भी उनके निधन पर 9 जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है.
Shinzo Abe death: शिंजो आबे की हत्या पर भारत में राजनीति, नेताओं ने हत्यारे को अग्निवीर से जोड़ा
जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमिओ ने शुक्रवार को पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या के बाद कैबिनेट मंत्रियों और अन्य नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दे दिया. चुनाव प्रचार में शामिल होने गए किशिदा हमले के बाद अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ टोक्यो लौट आए. यहां उन्होंने करीब 20 मिनट तक राष्ट्रीय जन सुरक्षा आयोग के अध्यक्ष निनोयू सातोशी, न्याय मंत्री फुरुकावा योशीहिसा और अन्य लोगों के साथ बैठक के बाद सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया.
Shinzo Abe: जापान के 'देसी कट्टे' से की गई पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या, जानिए कैसे किया गया तैयार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जापान के पूर्व पीएम के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे यह विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि शिंजो आबे अब नहीं रहे. वह एक महान राजनेता थे और उनकी मिलनसारिता के कारण ही उन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता था. वह एक हत्यारे की गोली का शिकार हुए, यह पूरी मानवता के लिए एक त्रासदी है. उनके परिवार और जापान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना हैं.
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के हत्यारे के घर से मिले विस्फोटक, पहले भी बना चुका है कई पिस्तौल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, ''मैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से स्तब्ध हूं. कई वर्षों तक आबे भारत के एक अभिन्न मित्र और शुभचिंतक रहे. उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार और गहरा बनाने के लिए बहुत कुछ किया. शिंजो आबे की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण, वह निश्चित तौर पर हमेशा याद किए जाएंगे.
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जापान के पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे के निधन पर गहरा दुखी जताया. उन्होंने कहा, "हम जापान के पूर्व पीएम के निधन की खबर से बहुत दुखी हैं. वह आबे वास्तव में जापान के देशभक्त थे.
Shinzo Abe family: 35 साल की शादी के बाद शिंजो आबे की जिंदगी में रह गई थी बस ये एक टीस
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली मारने वाले आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने कई पिस्तौल और विस्फोटक बनाए हैं. पुलिस को हत्यारोपी के घर से भी कई विस्फोटक मिले हैं. जापान की पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने बताया कि वह शिंजो आबे की जान लेना चाहता था क्योंकि वह कई बातों को लेकर शिंजो से संतुष्ट नहीं था.
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बनीज ने ट्वीट कर कहा कि जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. वह ऑस्ट्रेलिया के बहुत अच्छे दोस्त और सहयोगी थे. उनके परिवार और जापान के लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट किया,'' तोक्यो में अपने प्रिय मित्र शिंजो आबे के साथ मेरी सबसे हालिया मुलाकात की एक तस्वीर साझा कर रहा हूं. भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए वह हमेशा तत्पर थे. उन्होंने मुलाकात के समय ही जापान-भारत एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं. पीएम ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया.
As a mark of our deepest respect for former Prime Minister Abe Shinzo, a one day national mourning shall be observed on 9 July 2022.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022