scorecardresearch
 

Shinzo Abe: चार तस्वीरों और दो वीडियो में देखें जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर कब और कैसे हुआ था हमला

Japan PM Shinzo Abe Murder: पूर्व पीएम शिंजो आबे की मौत हो गई है. हमले के बाद ही शिंजो आबे के दिल की धड़कन बंद हो गई थी, उनकी सांस नहीं चल रही थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
X
गोली लगने के बाद जमीन पर गिर पड़े पूर्व पीएम शिंजो आबे (फोटो- Twitter/MarkAVargas)
गोली लगने के बाद जमीन पर गिर पड़े पूर्व पीएम शिंजो आबे (फोटो- Twitter/MarkAVargas)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव प्रचार के दौरान शिंजो आबे को मारी गई गोली
  • 41 वर्षीय तेत्सुया यामागामी पर हमला करने का आरोप

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे नहीं रहे. शुक्रवार सुबह एक चुनावी सभा के दौरान उनपर हमला हुआ था. हत्यारे ने उन्हें दो गोली मारी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्यारे को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शिंजो आबे को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारी गई थी. बताया जा रहा है कि शिंजो आबे के सीने में एक गोली लगी थी. घटना के बाद जब शिंजो आबे को एयरलिफ्ट किया गया तब ही उनकी सांस नहीं चल रही थी.

पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हुए हमले के बारे में जापान के अधिकारियों का कहना था कि एयरलिफ्ट करते वक्त उनके दिल की धड़कन  बंद थी, उनकी सांस नहीं चल रही थी.

वहीं, पूर्व पीएम के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. नारा शहर के रहने वाले 41 वर्षीय तेत्सुया यामागामी पर हमला करने का आरोप है. जापान के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं.

कैसे हुआ हमला, क्या था उस वक्त मंजर?

जापान में उच्च सदन के लिए चुनाव होने वाले हैं और एक बार फिर शिंजो आबे मैदान में थे वह जगह-जगह चुनाव प्रचार कर रहे थे. शुक्रवार की सुबह शिंजो आबे नारा शहर में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. चारों तरफ से जवानों से घिरे शिंजो आबे लोगों के बीच अपनी बात रख रहे थे, तभी दो गोलियां चलती हैं. गोली चलने के बाद ही शिंजो आबे गिर पड़ते हैं.

Advertisement

अचानक चली गोली से शिंजो आबे की सुरक्षा में लगे जवान और आसपास की भीड़ के हाथपांव फूल जाते हैं. सुरक्षाकर्मी तुरंत संदिग्ध हमलावर को अपने काबू में लेते हैं. इसके बाद शिंजो आबे को हॉस्पिटल पहुंचाने की कवायद शुरू होती है. मौके पर मौजूद जापानी अधिकारियों के मुताबिक, गोली लगने के बाद शिंजो आबे की धड़कन थम गई थी.

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे पर चुनाव प्रचार के दौरान पीछे से बंदूक से हमला किया गया था. वीडियो के बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है. फायरिंग की आवाज से पूर्व जापानी पीएम शिंजो आबे का भाषण सुनने के लिए जुटी भीड़ में कोहराम मच गया था और अफरा-तफरी का माहौल था.

गोली लगने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे जमीन पर गिरे और ब्लीडिंग शुरू हो गई. उनके साथ मौजूद डॉक्टरों को तुरंत बुलाया गया. जापानी मीडिया एनएचके के मुताबिक, डॉक्टरों को शिंजो आबे के दिल की धड़कन थमी मिली. जापानी अधिकारियों के मुताबिक, हमलावर ने गोली पीछे से चलाई जो शिंजो आबे के पीठ से होती हुई सीने में आ गई. 

शिंजो आबे पर हमला करने वाले ग्रे टी-शर्ट पहने 41 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने काबू कर लिया और हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके पास से एक बंदूक भी बरामद की है, जिससे शिंजो आबे को गोली मारी गई थी. बाद में संदिग्ध की पहचान नारा निवासी तेत्सुया यामागामी के रूप में हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement