scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने किया प्रतिबंधों का उल्लंघन, जापान ने की शिकायत

इसके अलावा अन्य जहाज पर चीनी भाषा में कुछ लिखा था. इस साल की यह तीसरी घटना है जिसकी रिपोर्ट जापान ने की है. उत्तर कोरिया के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के कारण संयुक्त राष्ट्र ने उस पर प्रतिबंध लगा रखा है.

Advertisement
X
FILE PHOTO
FILE PHOTO

Advertisement

जापान ने उत्तर कोरिया के खिलाफ फिर से प्रतिबंधों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. जापान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को सैन्य गश्ती विमान और एक पोत ने उत्तर कोरियाई जहाज और एक अन्य जहाज के बीच स्पष्ट तौर पर सामग्री का हस्तांतरण देखा है.

इसके अलावा अन्य जहाज पर चीनी भाषा में कुछ लिखा था. इस साल की यह तीसरी घटना है जिसकी रिपोर्ट जापान ने की है. उत्तर कोरिया के परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के कारण संयुक्त राष्ट्र ने उस पर प्रतिबंध लगा रखा है.

जापान के विदेश मंत्रालय ने बताया कि पूर्वी चीन सागर में शुक्रवार दोपहर यह संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी. मंत्रालय ने बताया कि चीनी शहर शंघाई से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र के बीचों बीच उत्तर कोरियाई झंडा लगे ‘यू जोंग 2’ नामक टैंकर को एक अन्य जहाज के साथ देखा गया था.

Advertisement

मंत्रालय के मुताबिक, यह अन्य जहाज किस देश का था, यह ज्ञात नहीं है. हालांकि उस पर चीनी भाषा में ‘‘मिन निंग दे यू 078’’ (फुजियां प्रांत, निंगदे शहर, तेल टैंकर 078) लिखा था.

जापान ने बताया कि उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस घटना की रिपोर्ट की और संबंधित देशों से सूचनाएं साझा कीं. बहरहाल चीन के समक्ष उसने औपचारिक रूप से मामला उठाया या नहीं, इसके तत्काल कोई संकेत नहीं है.

Advertisement
Advertisement