जापान का एक पॉलिटीशियन रुइयूतारो नोनोमुरा इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं. जापान के न्यूज चैनलों पर लगातार उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई एक बचकानी हरकत दिखाई जा रही है. पूरे तीन घंटे तक चली प्रेस कॉन्फ्रेंस का केवल वो हिस्सा लोकप्रिय हो रहा है जिसमें वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देते-देते फूट-फूट कर रोने लगे.
पढ़ें: नेता ने कहा, इस प्रेग्नेंट रिपोर्टर का रेप करो
नोनोमुरा पर पब्लिक फंड से करीब 17 लाख रुपये की धांधली का आरोप लगा है. संवाददाताओं को सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'ये जापान...(रोते हुए)...मैं इस सोसाइटी में बदलाव लाना चाहता हूं...(रोते हुए)...मैंने अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी...(रोते हुए)...आप सब ये समझते क्यूं नहीं...'.
मंगलवार को जापान के कोब शहर में यह प्रेस कॉनफ्रेंस हुई थी.
देखिए उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो जो वाइरल हो रहा है-