scorecardresearch
 

इंसानों की तरह खाना छोड़ा, रहने लगा पिंजड़े में..., अब क्या खाता है इंसान से 'कुत्ता' बना शख्स?

जापान के एक शख्स को बचपन से ही कुत्ता बनने का शौक था. अपने इस शौक को पूरा करने के लिए शख्स ने लाखों खर्च कर कुत्ते का कॉस्ट्यूम बनवाया और अब एक कुत्ते की तरह ही अपनी जिंदगी जी रहा है. वो कुत्ते की तरह ही भौंकता है और उसने इंसानों की तरह खाना भी छोड़ दिया है.

Advertisement
X
जापानी शख्स को बचपन से ही कुत्ता बनने का सपना था (Photo- Youtube)
जापानी शख्स को बचपन से ही कुत्ता बनने का सपना था (Photo- Youtube)

जापान का एक शख्स अपने अजीबोगरीब शौक को लेकर इन दिनों चर्चा में है. टोको-सान को कुत्ता बनने का शौक था जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने ठीक कुत्तों जैसा ही एक कॉस्ट्यूम बनवा लिया. कॉस्ट्यूम पहनकर अब वो एक कुत्ते की तरह ही रह रहे हैं जिसे देखकर उनके आसपास के लोग हैरान हैं. टोको कुत्ता बनने के एक भी अनुभव से चूक न जाएं, इसके लिए उन्होंने अपना इंसानों वाला खानपान भी छोड़ दिया है.

Advertisement

जापानी शख्स ने खुद के लिए कोल्ली (Collie) ब्रीड के कुत्ते का आउटफिट तैयार करवाया है जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है. इसके बाद कुत्ते के रूप में शख्स ने अपना नाम भी बदल लिया है और अब वो खुद को रफ कोल्ली बता रहा है. वो यूट्यूब के जरिए कुत्ते के रूप में अपनी दिनचर्या को लोगों के साथ शेयर कर रहा है जिसे लाखों की संख्या में लोग देख रहे हैं. 

दिन में क्या खाते हैं इंसान से 'कुत्ता' बने टोको?

टोको ने कुत्ता बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कुत्तों से जुड़ी हर चीज को अपना लिया है जिसमें उनका खानपान भी शामिल है. वो दिन में तीन बार खाते हैं और उनके खाने में शामिल होता है- पोषक तत्वों से भरा डॉग फूड. 

यूट्यूब पर शेयर एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टोको अपनी मालकिन की तरफ से दिए डॉग फूड का आनंद ले रहे हैं.

Advertisement

टोको किसी कुत्ते की तरह ही भूख लगने पर अपनी मालकिन से भोजन के लिए अनुरोध करते हैं. वो अपनी पूंछ हिलाकर खाना मिलने का इंतजार करते हैं. जैसे ही उसके सामने कुत्तों वाले बर्तन में खाना परोसा जाता है, टोको डॉग फूड को बड़े चाव से चट कर जाते हैं. इसके साथ ही वो पूंछ हिलाकर अपनी मालकिन का आभार भी जताते हैं जैसा आमतौर पर कुत्ते करते हैं.

वीडियो में टोको को कई बार डॉग फूड खाते देखा जा सकता है. टोको के डॉग फूड खाने को लेकर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'स्मार्ट टोको...दिन में तीन बार संतुलित आहार...लेकिन एक्सरसाइज करना भी मत भूलना...अपने सपने को खूब जियो.'

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'काफी क्यूट...अच्छा बताना जरा कि खाने का टेस्ट कैसा लगा?' तो वहीं, कुछ लोग यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि टोको कुत्ते की तरह खाना कैसे खा ले रहा है.

कुत्ता बनकर पिंजड़े में रहने लगे हैं टोको

टोको कुत्ता बनने के बाद कुत्तों के रहने के लिए बने पिंजड़े में सोना पसंद करते हैं. उनके लिए एक अलग कमरा बनाया गया है जहां उनका पिंजरा रखा गया है. वो रात को सोने से पहले अपनी मालकिन के साथ खेलते हैं.

इसके बाद वो अपने पिंजड़े में घुसकर सो जाते हैं. यूट्यूब वीडियो में दिख रहा है कि उनकी मालकिन टोको के पिंजरे में घुसने के बाद उनके रूम की लाइट बंद कर देती हैं. 

Advertisement

जब पहली बार लोगों के बीच निकला 'रफ कोल्ली'

टोको ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया है कि जब वो पहली बार रफ कोल्ली बनकर सड़क पर निकले तो लोगों और असली कुत्तों का रिएक्शन कैसा था.

कुत्ता बने टोको को देखकर लोग हैरान रह गए. पांच मिनट के वीडियो में टोको कुत्तों और लोगों से मिलते दिख रहे हैं. वीडियो में टोको बिल्कुल कुत्ते की तरह बर्ताव करते दिख रहे हैं. कुछ कुत्ते शुरू में तो बड़े कुत्ते को देखकर डर जाते हैं लेकिन बाद में वो उनके करीब जाते दिख रहे हैं.

जब रफ कोल्ली ने पिया कोक

उन्होंने अपने एक वीडियो में ही बताया है कि उन्हें बचपन से ही कुत्ता बनने का शौक था. एक अन्य वीडियो में टोको कोक पीते दिखे हैं. वो कोक के ढक्कन को अपने दांतों की मदद से हटाते हैं और फिर एक स्ट्रॉ के जरिए कोक का आनंद लेते हैं.

उनके इस वीडियो पर भी ढेरों कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कोल्ली अब तक का सबसे स्मार्ट कुत्ता है. वहीं एक यूजर ने सवाल किया कि क्या टोको को चार पैरों के सहारे चलने में दिक्कत नहीं आती. 

टोको कुत्ते की तरह बोलकर भी अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. यूट्यूब पर टोको के 40 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं और उनके क्यूट वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आ रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement