scorecardresearch
 

जापान में 603 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी रेलगाड़ी

सेंट्रल जापान रेलवेज की हाई स्पीड रेलगाड़ी ने मंगलवार को तेज रफ्तार का अपना पिछला कीर्तिमान तोड़ दिया. एक सप्ताह पहले के अपने कीर्तिमान को तोड़ते हुए यह रेलगाड़ी 603 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सेंट्रल जापान रेलवेज की हाई स्पीड रेलगाड़ी ने मंगलवार को तेज रफ्तार का अपना पिछला कीर्तिमान तोड़ दिया. एक सप्ताह पहले के अपने कीर्तिमान को तोड़ते हुए यह रेलगाड़ी 603 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.

Advertisement

समाचार एजेंसी एफे की एक रपट के मुताबिक, चुंबकीय उत्तोलित 'मागलेव' रेलगाड़ी ने टोक्यो से 35 किलोमीटर पश्चिम में स्थित यामानशी जिले में 42 किलोमीटर के परीक्षण के दौरान अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया.

इसी रेलगाड़ी ने 16 अप्रैल को 590 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का नया कीर्तिमान बनाया था. मध्य जापान रेलवे की योजना साल 2027 तक टोक्यो के दक्षिण में स्थित शिनागावा और मध्य जापान के नागोया को मागलेव रेलगाड़ी से जोड़ने की है.

शिनागावा से नागोया की दूरी 286 किलोमीटर है, जिसे तय करने में 40 मिनट का समय लगेगा. वर्तमान में इस दूरी को तय करने में 88 मिनट का समय लगता है. जब यह रेलगाड़ी व्यावसायिक रूप से चलेगी, तब इसकी रफ्तार 500 किलोमीटर प्रति घंटा होने की उम्मीद है.

मध्य जापान रेलवे की योजना साल 2045 तक मागलेव रेलगाड़ी सेवा का विस्तार नागोया से पश्चिमी जापान के ओसाका तक करने की है.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement